

मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी में फ्रेंड्सी रोमांचक पुलिस-पत्रकार के बीच T 20 क्रिकेट मैच खेला गया।
निर्धारित समय से आधा घंटा देर से मैच शुरू होने के कारण T20 मुकाबला को 16 ओवर में तब्दील की गई । यह मैच कुढ़नी थाना क्षेत्र के कुढ़नी उच्च विद्यालय के मैदान में पुलिस और पत्रकारों की टीमें के बीच खेली गई पुलिस11 की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। उन्होंने 8 विकेट खोकर 179 रन का स्कोर खड़ा किया।





वही जवाब में उतरी पत्रकार11 की टीम 16 ओवर में 110 रन ही बना पाई
पुलिस की ओर से खेलते हुए फकुली थाना प्रभारी ललन कुमार 41 रन और 1 विकेट लेने पर मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया ।
वहीं बेस्ट बॉलर पुलिस टीम के संतोष तथा सबसे ज्यादा विकेट पत्रकार टीम के कप्तान अजय कुमार श्रीवास्तव तथा बेस्ट बैटमैन पत्रकार टिम के चन्दन तथा बेस्ट फिल्डर पत्रकार टीम के सत्यम सोनी को दिया गया।
इस मैच का मुख्य अंपायर मुकुंद कुमार उर्फ़ अनीश सिंह तथा सहायक अंपायर हरिओम कश्यप थे ।
इस मौके पर पहुंचे अतिथि चंद्रहठी मुखिया मुकुंद कुमार उर्फ़ अनीश सिंह ,राजद प्रखंड अध्यक्ष खुर्शीद आलम, कुढ़नी प्रमुख सुष्मिता कुमारी ,पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद के सुपुत्र कृष्ण मुरारी सहित सभी लोगों ने सभी खिलाड़ी को शुभकामनाएं दी ………
इस मैच को देखने के लिए दूर-दूर से दर्शक पहुंचे और धीरे-धीरे ग्राउंड भर गया अनुमानत: लगभग दस हजार दर्शक पहुंचे थे।
बिहार संवाददाता जीकेपी राजू की रिपोर्ट: –