पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र प्रधान के निधन का शोक समाचार सुनकर उड़िसा पहुंचे बीजेपी के क्षेत्रीय मंत्री आशीष सिंह भंगेल

एजाज़ अहमद
ब्यूरो चीफ
न्यूज लाईन नेटवर्क भदोही

बीजेपी नेता आशीष सिंह भगेल अपनों के साथ पहुंचे उड़ीसा पूर्व केंद्रीय मंत्री को दी श्रद्धांजलि

लोकसभा में बुधवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री और दो बार के सांसद देवेंद्र प्रधान को श्रद्धांजलि दी गई जिनका हाल ही में 84 वर्ष की आयु में निधन हो गया
प्राप्त जानकारी के अनुसार केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के पिता प्रधान उड़ीसा के देवगढ़ संसदीय क्षेत्र से 12वीं और 13वीं लोकसभा के सदस्य रहे लोकसभा ने उनके सम्मान में एक मिनट का मौन रखा गया
सदन की ओर से भी आज
(पूर्व केंद्रीय मंत्री) और सामाजिक कार्यकर्ता डॉ देवेंद्र प्रधान जी के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई
डॉ प्रधान उड़ीसा के देवगढ़ संसदीय क्षेत्र से 12वीं और 13 वीं लोक सभा के सदस्य थे
विधान सभा में दिवंगत आत्मा के लिए मौन रखा प्रधान मंत्री मोदी तथा केंद्रीय मंत्री के इलावा विपक्षी सांसदों ने भी मौन रखा और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की
ओम बिरला ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि
लोकसभा में स्पीकर
(ओम बिरला) ने सदन में कहा कि देवेंद्र प्रधान सदन में हमेशा अपनी मर्यादा और पवित्रता को बनाए रखने के महत्व पर भी सदैव जोर दिया था
देवेंद्र प्रधान के कथना नुसार आपसे से सदन की मर्यादा और पवित्रता के उच्च माप डंडों को बनाए रखने की अपेक्षा की जाती है
कई बार ऐसी घटनाएं हुई हैं जब सांसदों का आचरण इन अपेक्षाओं के अनुरूप नहीं रहा पिता ,बेटियां माताएं ,पत्नियों और पति इस सदन के सदस्य रहे हैं इस संदर्भ में मैं विपक्ष के नेता (एल ओ पी )से नियमों का पालन करने की अपेक्षा करता हूं खासकर (एल ओ पी )से उचित आचरण बनाए रखने की अपेक्षा की जाती है इससे पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री का अंतिम संस्कार पूरी स्वर्गद्वार में पूरी धूमधाम से किया गया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले डॉक्टर देवेंद्र प्रधान को श्रद्धांजलि दी थी जबकि उड़ीसा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने उनके निधन पर गहरा अशोक व्यक्त किया
सी एम माझी ने उड़ीसा में एक्स पर पोस्ट किया “पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र” प्रधान के निधन के बारे में जानकर मुझे गहरा दुख हुआ है वह एक लोकप्रिय नेता और एक योग्य सांसद थे
वहीं पर बीजेपी काशी छेत्र के क्षेत्रीय मंत्री आशीष सिंह भगेल
ने कहा कि उनके शोक समाचार की खबर सुनकर हम सब को काफी गहरा दुख हुआ
श्री आशीष सिंह भगेल ने देवेंद्र प्रधान जो पूर्व केंद्रीय मंत्री के इलावा केन्द्रीय शिक्षा मंत्री रह चुके थे उनका शोक समाचार सुन श्रंद्धाजलि देने उनके परिजनों से मिलने उनके घर उड़ीसा जा पहुंचे और परिजनों से मिल सब को सांत्वना दी
तथा उनके तस्वीर पर माल्यार्पण कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की
उनके द्वारा बताया गया कि उड़ीसा में बीजेपी सरकार को बनाने में उनकी बड़ी अहम भूमिका मानी जाती है
राज्य भाजपा अध्यक्ष के रूप में प्रधान ने अपने मजबूर नेतृत्व के साथ उड़ीसा में भारतीय जनता पार्टी के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया प्रधान ने तीन बार भाजपा उड़ीसा इकाई के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया 1988 से 1990 1990 से 1993 और 1995 से 1997 तक उन्होंने केंद्रीय भूतल परिवहन राज्य मंत्री और कृषि राज्य मंत्री का पद भी संभाला

Leave a Reply

error: Content is protected !!