सिविल बार एसोसिएशन दुद्धी के चुनाव में अध्यक्ष एवं सचिव पद के लिए 15 अप्रैल को होगा मतदान एवं मतगणना।

न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश। दुद्धी सिविल बार एसोसिएशन इल्डर कमेटी ने आपसी मंथन एवं विचार -विमर्श के बाद शनिवार को मतदान व मतगणना के लिए 15 अप्रैल की तिथि निश्चित कर दी हैं। पूर्व निर्धारित 123 मतदाता ही 15 अप्रैल को सुबह 11:00 बजे से 3:00 बजे तक चलने वाले मतदान में प्रतिभाग करेगी।
प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए इल्डर कमेटी के चेयरमैन/मुख्य चुनाव अधिकारी नागेंद्र नाथ श्रीवास्तव ने बताया कि शनिवार को इल्डर कमेटी की बैठक में यह तय हुआ कि 20 मार्च को सचिव द्वारा 123 सदस्यों की सूचि उपलब्ध करायी गई थी। जिसकी सूचि बोर्ड पर चस्पा कर 22 मार्च तक आपत्ति मांगी गई थी लेकिन 24 मार्च तक किसी ने कोई आपत्ति दर्ज नही करायी इसलिए 24 मार्च को अंतिम मतदाता सूचि प्रकाशित करते हुए चुनाव कार्यक्रम जारी कर दी गई।
मतदाता सूचि की अंतिम प्रकाशन एवं विधिवत कार्यक्रम जारी हो जाने के बाद 25 मार्च व 27,28 व 29 मार्च व अन्य तिथियों में मतदाता सूचि में नाम बढ़ाने के लिए प्रार्थना पत्र कमेटी को प्राप्त हुई, जिसकी निस्तारण के लिए 09 अप्रैल को इल्डर कमेटी द्वारा आम सदन की बैठक बुलाई गई। बैठक में कुछ अधिवक्ताओं द्वारा सदन की मर्यादा के विपरीत असंवैधानिक तरीके से संवैधानिक संस्था को भंग करने की मांग करने व आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए हंगामा खड़ा कर दिया। जो घोर निंदनीय हैं। सभी पक्षो को सुनने के बाद इल्डर कमेटी ने अपना फैसला सुरक्षित कर लिया था।
इसी बीच शनिवार को इल्डर कमेटी ने यह निर्णय लिया कि मतदाता सूचि की अंतिम प्रकाशन एवं अधिसूचना जारी कर दिए जाने के बाद मतदाता सूचि में नाम बढ़ाना उचित नही होगा, इसलिए अंतिम रूप से प्रकाशित 123 मतदाता ही मतदान के लिए अर्ह होंगे। उन्होंने बताया कि आम सदन की बैठक में अशोभनीय टिप्पणी करने वाले 04 अधिवक्ताओं को कारण बताओं नोटिस जारी करते हुए 03 दिन के अंदर स्पष्टीकरण मांगी गई हैं। इल्डर कमेटी के सभी पदाधिकारियों का कहना हैं कि निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए कमेटी दृढ संकल्पित हैं।

Leave a Reply

error: Content is protected !!