न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट

सिंगरौली/ उत्तर प्रदेश। बंधा नॉर्थ कोल ब्लॉक की नीलामी के बाद जिला प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्र में बटवारा नामांतरण और बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है। बावजूद इसके पटवारी पैसों के खातिर कलेक्टर के आदेश को दरकिनार कर बाहरी लोगों द्वारा खरीदी गई जमीन का सीमांकन बटवारा करने में लगे हैं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर स्थानीय लोगों ने वायरल कर दिया। वायरल वीडियो देख कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम ने पटवारी रामायण प्रसाद अग्रहरि को निलंबित कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार हल्का पटवारी उज्जैनी और पचौर के पटवारी रामायण प्रसाद अग्रहरि बाहरी लोगों द्वारा खरीदी गई जमीन का सीमांकन प्रतिबंध के बाद भी कर रहे थे। पटवारी का सीमांकन करते हुए स्थानीय लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। वायरल वीडियो में ग्रामीण कहते नजर आ रहे हैं कि कई महीनों से जमीन का सीमांकन और बटवारा के लिए आवेदन किए हैं लेकिन पटवारी ग्रामीणों का काम नहीं कर रहें।
पटवारी ग्रामीणों की जमीन के सीमांकन और नामांतरण के लिए प्रतिबंध की बात करते हैं जबकि बाहरी लोगों से 10 से 20 हजार रुपए लेकर उनका सीमांकन कर रहे हैं। इस दौरान पटवारी से ग्रामीण सवाल भी करते हैं। लेकिन पटवारी सवाल सुनकर वहां से दुम दबाकर भागते नजर आ रहे हैं। पटवारी रामायण प्रसाद अग्रहरि पटवारी हल्का पचौर अतिरिक्त प्रभार राजस्व निरीक्षक वृत्त उज्जैनी को कलेक्टर के निर्देश पर उपखंड अधिकारी देवसर ने शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। इस दौरान निलंबन अवधि में पटवारी को जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता रहेगी। निलंबन अवधि में मुख्यालय उपखण्ड कार्यालय देवसर अटैच किया गया है। वहीं पटवारी हल्का पचौर का अतिरिक्त प्रभार पटवारी हल्का दादर विश्वनाथ प्रताप सिंह परिहार को जबकि राजस्व निरीक्षक वृत्त उज्जैनी का दायित्व सुरेश प्रसाद साहू पटवारी हल्का ओबरी को आदेश जारी किया गया हैं।