खंडहर आंगनबाड़ी को एस.डी.एम ने गोद लिया तो हालात हुए बेहतर।

न्यूजलाइन नेटवर्क – चितरंगी संवाददाता – आदर्श तिवारी

चितरंगी/सिंगरौली। सिंगरौली जिले के आंगनवाड़ी केंद्र बरौहा क्र. 02 को एसडीएम ने लिया गोद, आपको बता दे कि बचपन को सुपोषित और विकसित करने के लिए आंगनवाड़ी सरकारी सिस्टम की वह रीढ़ है, जिसने साल 1975 से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य व्यवस्था, प्रारंभिक शिक्षा और कुपोषण के खिलाफ कमान सौंपी हुई है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भारतीय स्वास्थ्य व्यवस्था की वह पहली कड़ी होती है, जो ग्रामीण क्षेत्रों में गर्भवती महिलाओं तक पहुंचती है। गर्भावस्था की परेशानियों से बचाव, पोषण, प्रसव, टीकाकरण और जागरूकता जैसी तमाम जिम्मेदारियां वह संभालती हैं। हालांकि, जनसहयोग और जागरूकता के अभाव में तथा वित्तीय कमी के कारण जिले के कई आंगनवाड़ी केंद्र खंडहर में तब्दील हो गए थे, जिससे बच्चे, गर्भवती और धात्री माताएं वहां जाने में कतराती थीं।
इन हालात को सुधारने और जन सहयोग से आंगनवाड़ी केंद्रों को पटरी पर लाने की पहल करते हुए, सिंगरौली के एस.डी.एम. सृजन वर्मा (आय.ए.एस.) ने बाल विकास परियोजना ग्रामीण 02 अंतर्गत आंगनवाड़ी केंद्र बरौंहा क्र. 02 का भ्रमण किया। उन्होंने स्थानीय जनसमुदाय से अपील की कि वे गांव के बच्चों को स्वस्थ और खिलखिलाता बचपन देने के लिए आगे आएं और केंद्र को “चाइल्ड फ्रेंडली” बनाने में सहयोग करें। एस.डी.एम. के आह्वान पर, आंगनवाड़ी केंद्र बरौंहा क्र. 02 में जनसहयोग से दीवारों में प्लास्टर, दरवाजे-खिड़कियां, बच्चों के लिए कुर्सी-टेबल, मैट और बाल सुलभ वाल पेंटिंग्स की व्यवस्था की गई। अब यह केंद्र बच्चों की खिलखिलाहट से आबाद हो गया है।
इस पहल से न केवल बच्चों का स्वास्थ्य बेहतर हुआ है, बल्कि समुदाय में जागरूकता भी बढ़ी है, और आंगनवाड़ी केंद्र एक नए रूप में सामने आया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!