न्यूजलाइन नेटवर्क – चितरंगी संवाददाता – आदर्श तिवारी

चितरंगी/सिंगरौली। सिंगरौली जिले के चितरंगी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ओडांगी में एक चौंकाने वाली चोरी की वारदात सामने आई है। संजू द्विवेदी पिता श्री पन्नालाल द्विवेदी के घर 03 अप्रैल की रात चोरों ने घर में ताला लगा हुआ देख इसे अपना निशाना बना लिया। चोरों ने घर से सोना, चांदी, फूल, पीतल के बर्तन, अनाज सहित लाखों रुपए से अधिक के सामान की चोरी कर ले गए।
वारदात के बाद, संजू द्विवेदी के छोटे भाई देवप्रकाश द्विवेदी ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने पंचनामा तैयार कर मामले की जांच शुरू कर दी।
पुलिस का कहना है कि चोरों की तलाश में टीम जुट गई है और जल्द ही आरोपी को पकड़ा जाएगा। इस वारदात ने क्षेत्र में दहशत का माहौल बना दिया है और ग्रामीणों में सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त की जा रही है। आपको बता दे कि ओडांगी में ये कोई नई घटना नहीं है विगत वर्ष में श्री इंद्रमणि द्विवेदी पिता कस्तूरी राम द्विवेदी के बोर बेल से समर सियल मोटर 1.5HP का मोटर चोरी कर लिया गया था जिसका आज तक कोई सुराग नहीं मिला।