ब्लॉक कांग्रेस चितरंगी द्वारा मुख्यमंत्री का पुतला दहन: परिवहन घोटाले के विरोध में धरना प्रदर्शन।

न्यूजलाइन नेटवर्क – चितरंगी संवाददाता – आदर्श तिवारी

चितरंगी/सिंगरौली। सिंगरौली मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चितरंगी के अध्यक्ष संकठा सिंह चौहान के नेतृत्व में बहुचर्चित परिवहन घोटाले के सरगना सौरभ शर्मा की जमानत को लेकर सरकार की उदासीनता के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया। इस विरोध प्रदर्शन के दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव का पुतला दहन भी किया गया। धरणा प्रदर्शन दोपहर 12:00 बजे से एसडीएम कार्यालय के सामने आयोजित किया गया, जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर पूर्व विधायक सरस्वती सिंह, जिला पंचायत सदस्य दव्य सोमदेव ब्रम्ह जूदेव, जनपद पंचायत सदस्य दव्य अरुण धर द्विवेदी, ब्लॉक अध्यक्ष श्रीकांत मिश्रा बैरदह सहित अन्य कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा किए गए इस प्रदर्शन का उद्देश्य परिवहन घोटाले के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करना था।

Leave a Reply

error: Content is protected !!