08 अप्रैल,2025 से 22 अप्रैल 2025 तक पोषण पखवाडा किया जा रहा है आयोजित।

प्रथम 1000 दिवस गर्भावस्था से लेकर शिशु के जन्म के प्रथम 02 वर्ष में विशेष रूप से ध्यान केंद्रित किये जाने हेतु किया जायेगा प्रेरित-जिलाधिकारी

न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश। जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह ने अवगत कराया है कि 08 अप्रैल से 22 अप्रैल 2025 तक पोषण पखवाड़ा मनाया जा रहा है, पोषण अभियान का शुभारम्भ माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा बच्चों और महिलाओ के पोषण स्तर में सुधार हेतु किया गया है। पोषण स्तर में सुधार के लिए सही पोषण सम्बन्धित व्यवहार के व्यापक प्रचार-प्रसार एवं प्रभावी क्रियान्वयन के लिए जन आन्दोलन और सामुदायिक प्रोत्साहन आवश्यक है, इस हेतु पोषण पखवाड़ा प्रत्येक वर्ष माह मार्च/अप्रैल में आयोजित किया जाता है, पोषण पखवाड़ा का आयोजन सम्बन्धित विभागों के कन्वर्जेन्स से मनाया जाता है, पोषण जागरूकता हेतु जन आन्दोलन की गति बनाये रखने हेतु इस वर्ष भी 08 अप्रैल,2025 से 22 अप्रैल 2025 तक पोषण पखवाडा आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा इस वर्ष पोषण पखवाड़ा हेतु चार मुख्य थीम निर्धारित की गयी है, जिसमें-जीवन के प्रथम 1000 दिवस गर्भावस्था से लेकर शिशु के जन्म के प्रथम 02 वर्ष में विशेष रूप से ध्यान केंद्रित किया जाना।
लाभार्थी मॉड्यूल का लोकप्रियकरण:- कुपोषण प्रबंधन के लिए सी0एम0ए0एम0 मॉडयूल का क्रियान्वयन। बच्चों में मोटापे की रोकथाम के लिए स्वस्थ जीवनशैली थीम निर्धारित है। उन्होंने बताया कि पोषण सुधार हेतु भारत सरकार द्वारा मिशन लाईफ कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है, जहाँ जनसमुदाय को आंगनबाडी केन्द्रों पर वजन दिवस पोषण रैली, गृह भ्रमण, पोषण मेला, हाट बाजार एनीमिया शिविर, समुदाय आधारित गतिविधि प्रभात फेरी, साईकिल रैली, पौधारोपण, पोषण वाटिका, योगा सत्र, महिला स्वयं सहायता समूह, महिला युवा समूह की बैठक आदि सम्बन्धी गतिविधियों हेतु प्रोत्साहित की जायेंगीं, पोषण पखवाडा के अन्तर्गत ग्राम विकास खण्ड व जनपद स्तर पर कन्वर्जेन्स विभागों के समेकित प्रवास से विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा। उक्त गतिविधियां स्वास्थ्य विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, जिला कार्यक्रम विभाग, जिला पंचायत राज विभाग, समाज कल्याण विभाग द्वारा सम्पदित की जायेगी।

Leave a Reply

error: Content is protected !!