दो वर्षों से खराब पड़ा आरओ प्लांट, निगम है बेखबर।

न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट

सिंगरौली/ उत्तर प्रदेश। मोरवा विस्थापन की बात के कारण नगर निगम के अधिकारी अपना पल्ला झाड़ने लगते हैं। आलम यह है कि जहां जरूरत है वहां काम नहीं हो रहा और जहां काम हुआ है उसका रखरखाव नहीं हो रहा। मोरवा क्षेत्र में हुए कई कार्यो के रखरखाव पर अब सवाल उठ खड़े हुए हैं। स्थानीय लोगों का यह मामला सामने आया कि मोरवा पुरानी सब्जी मंडी के पास दो वर्ष पूर्व लाखों रुपए खर्च कर स्वच्छ जल के लिए आरओ प्लांट लगाया गया था, जिसे गर्मी में लोगों को 01 रुपये प्रति लीटर उपलब्ध कराए जाने की बात निगम द्वारा की गई थी। लेकिन करीब महीने भर बाद ही आरओ प्लांट खराब होने के कारण बंद हो गया। आरोप है कि इसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने कई बार निगम कार्यालय में की, परंतु उन्हें आश्वासन देकर भेज दिया गया। स्थान लोगों का कहना है कि नगर निगम की आला अधिकारी विस्थापन के कारण अब मोरवा के रखरखाव को लेकर भी सजक नहीं हैं। यही कारण है कि निर्माण कार्य समेत चीजों के रखरखाव में लेट लतीफी की होती है। फिलहाल व्यापारियों में यह मुद्दा बना अहम बना हुआ है कि 02 साल पूर्व बने आरो प्लांट लगा, जो एक महीने में ही खराब हो गया। लोगों का आरोप है कि इसमें पैसों की बंदर बाँट हुई है। जिस कारण शिकायत के बाद भी इसे बनाया नहीं गया। फिलहाल भीषण गर्मी में लोगों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!