रूफ लेवल पेंडिंग आवासो का निर्माण कार्य एक सप्ताह के अंदर पूर्ण कराएं —– डीके शर्मा

न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट
सिंगरौली/मध्य प्रदेश। नगर निगम आयुक्त डीके शर्मा के द्वारा मंगलवार को निगम सभागार में सहायक यंत्री, उपयंत्री सहित वार्ड प्रभारियों के साथ बैठक आयोजित नगरीय क्षेत्र में अधूरे निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवासो के निर्माण कार्य सहित समग्र ई-केवाईसी के कार्यो की विस्तार से समीक्षा की गई। बैठक में आगे कहा कि अब सभी योजनाओं की समीक्षा सीएम डैस बोर्ड के माध्यम से की जायेगी।
उन्होंने बताया कि सीएम डैस बोर्ड पोर्टल में सभी योजनाओं के लिए मापदण्ड निर्धारित किया गया है। उसी के आधार पर है ग्रेड आवंटित किया जायेगा। निगमायुक्त ने कहा कि नगरीय क्षेत्र निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवासो के निर्माण एवं समग्र ई-केवाईसी के कार्य की भी समीक्षा सीएम डैस बोर्ड के माध्यम से किया जायेगा। नगर निगम आयुक्त ने नगरीय क्षेत्र में बीएलसी घटक के तहत निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवासो के निर्माण की विस्तार से समीक्षा करते हुये निर्देशित किया कि रूफ लेवल के पेंडिंग प्रधानमंत्री आवासो का निर्माण कार्य एक सप्ताह के अंदर पूर्ण कराकर उनकी जीओ टैगिंग कराया जाये। बैठक के दौरान सहायक यंत्री संतोष पाण्डेय, दिनेश तिवारी, एसएन द्विवेदी, पीके सिंह, प्रवीण गोस्वामी, उपयंत्री अनुज सिंह, विपिन तिवारी, विशाल खत्री सहित समस्त वार्ड प्रभारी मौजूद रहे।