विधायक एवं कलेक्टर ने संयुक्त रूप से गर्रा सिचाई जलाशय का किया निरीक्षण, बांध की मरम्मत एवं जल संरक्षण को लेकर दिए आवश्यक निर्देश।

न्यूजलाइन नेटवर्क – चितरंगी संवाददाता – आदर्श तिवारी

चितरंगी/सिंगरौली। सिंगरौली जिले के ग्राम पंचायत तियरा स्थित गर्रा सिचाई जलाशय का निरीक्षण सिंगरौली विधायक राम निवास शाह एवं कलेक्टर चंद्र शेखर शुक्ला द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस दौरान संबंधित ग्राम पंचायत की मांग के अनुसार कलेक्टर शुक्ला ने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को सिचाई जलाशय बांध की आवश्यकता अनुसार मरम्मत करने के निर्देश मौके पर ही दिए। निरीक्षण के दौरान विधायक शाह ने उपस्थित ग्रामीणों को प्रदेश सरकार की “जल गंगा संवर्धन अभियान” की जानकारी दी। उन्होंने पानी रोको अभियान के तहत लोगों से अपील की कि वे सामूहिक रूप से आगे आकर बोराबंधन, मेड़बंदन जैसे उपायों से अधिक से अधिक जल को संचित करें, जिससे जल आपूर्ति का भंडारण बना रहे।
उन्होंने कहा कि जल संरक्षण केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि इसमें जनता की भागीदारी आवश्यक है। उन्होंने ग्रामीणों से आग्रह किया कि वे अपने आसपास के तालाबों की सफाई एवं गहरीकरण कर अभियान को सफल बनाने में सहयोग करें।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच गुलाब सिंह, नगर निगम पार्षद सीमा जयसवाल, वरिष्ठ समाजसेवी जागबली बैस सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!