ग्राम पंचायत खैराही के बिगड़े हैंडपंपों का पीएचई दल द्वारा किया गया तत्काल सुधार, कलेक्टर के निर्देश पर तेजी से हुई कार्रवाई, पेयजल व्यवस्था बहाल।

न्यूजलाइन नेटवर्क – चितरंगी संवाददाता – आदर्श तिवारी

चितरंगी/सिंगरौली। सिंगरौली जिले के ग्राम पंचायत खैराही में विगत दिवस हैंडपंपों के खराब होने की सूचना मिलते ही कलेक्टर चन्द्र शेखर शुक्ला द्वारा पीएचई विभाग को त्वरित मरम्मत हेतु निर्देशित किया गया। आदेश मिलते ही विभाग द्वारा गठित विशेष तकनीकी दल ने मौके पर पहुंचकर बिगड़े हुए हैंडपंपों की मरम्मत की और जल आपूर्ति बहाल की। पीएचई दल ने शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय के समीप स्थित हैंडपंप की खराब चैन को बदलकर उसे दुरुस्त किया, वहीं जंगल क्षेत्र में स्थित हैंडपंप की लाइन को सुधार कर जलप्रवाह पुनः चालू किया गया।
इस कार्यवाही से ग्रामीणों को बड़ी राहत मिली है। कलेक्टर शुक्ला ने संबंधित विभागों को निर्देशित किया है कि पूरे जिले में अभियान चलाकर बिगड़े हुए हैंडपंपों को तत्काल ठीक किया जाए। साथ ही ऐसे स्थान जहां हैंडपंप उपलब्ध नहीं हैं, उन्हें चिन्हित कर टैंकरों के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि गर्मी के मौसम में किसी भी गांव में पेयजल संकट उत्पन्न न हो। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन एवं पीएचई विभाग की तत्परता की सराहना करते हुए धन्यवाद व्यक्त किया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!