न्यूजलाइन नेटवर्क, हरदोई :
ग्रामवासियो को वोडाफोन आइडिया इंडस टॉवर की किसान हित में कार्य कर रही स्मार्ट कृषि परियोजना की तरफ से प्रदर्शनी लगाई गई ,उपस्थित सोलीडेरीडैड के कोडिनेटर श्री प्रदीप सोलंकी सर ने किसानों को जानकारी दी जिसमे पानी की बचत हेतु सॉइल मॉइश्चर इंडिकेटर, वर्मी कम्पोस्ट, ट्रैश मल्चिंग, महिला सशक्तिकरण हेतु गन्ना नर्सरी, किसानों को ट्रेनिंग हेतु मोबाइल वैन, एवं किसानों को खेती सम्बन्धित जोखिमों से बचाने के लिए साप्ताहिक फ्री सलाह पाने के लिए मिस्ड कॉल 7065005054 पर साप्ताहिक जानकारी प्राप्त करें । वहां पर काफी संख्या में किसान व महिलाएं मौजूद रहे।