क्रेशर संचालक व खनन पट्टा धारक अपने क्षेत्रों में साईनिज बोर्ड अनिवार्य रूप से लगवायें, बिना माईन टैग लगे वाहन व एम0एम0 – 11 का न होने पाये उल्लंघन —— जिलाधिकारी

अवैध खनन, अवैध परिवहन एवं अवैध भण्डारण के खिलाफ की जाये प्रभावी कार्यवाही —– जिलाधिकारी

न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश। जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह व पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने कलेक्ट्रेट सभागार में खनन विभाग, परिवहन विभाग व पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की, बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अवैध खनन, अवैध परिवहन व अवैध भण्डारण के खिलाफ शासन की मंशा के अनुरूप प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाये, बैठक के दौरान यह तथ्य संज्ञान में आया कि म्योरपुर में लगे चेकगेट का संचालन ठीक ढंग से नहीं हो रहा है, जिस पर जिलाधिकारी ने एम चेक गेट के संचालक से स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दियें और कहा कि भविष्य में इस तरह की पुनरावृत्ति पायी गयी तो सम्बन्धित के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही की जायेगी, इस दौरान उन्होंने कहा शिल्पी घोरावल मार्ग से अवैध ओवरलोडिंग व अवैध परिवहन की शिकायतें प्राप्त हो रही है, सम्बन्धित थानाध्यक्ष, ए0आर0टी0ओ0 व खनन विभाग की टीम संयुक्त रूप से ओवरलोडिंग पर प्रतिबन्ध लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करें।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि वन क्षेत्र में भी अवैध खनन व अवैध पेड़ों की कटाई से सम्बन्धित शिकायतें प्राप्त हो रहे हैं, वन विभाग व पुलिस विभाग तथा खनन विभाग की टीम संयुक्त रूप से प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करें, इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जायें, बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि ए0आर0टी0ओ0 यह सुनिश्चित करें कि जिन गाड़ियों से बालू, गिट्टी व अन्य सामग्रियों का परिहवन किया जाता है, उन गाड़ियों में फिक्स नम्बर प्लेट लगी हो, अगर कोई गाड़ी बिना फिक्स नम्बर प्लेट के प्राप्त होती है, तो उसके खिलाफ प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाये, इस दौरान उन्होंने कहा कि सम्बन्धित थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध खनन व अवैध परिवहन के सम्बन्ध में सूचना अनिवार्य रूप से देना सुनिश्चित करेंगें। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री अशोक कुमार मीणा ने भी उपस्थित अधिकारियों को अवैध खनन व अवैध परिवहन पर नियंत्रण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दियें और कहाकि शासन की मंशा के अनुरूप प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।
इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि खनन पट्टा धारक जिन क्षेत्रों मंें खनन होता है और काफी गहरा गढ्ढा हो जाता है, इस बात का साईनेज बोर्ड लगायेंगें कि यहां पर काफी गहरा गढ्ढा है, इसके पास न जायें, अन्यथा दुर्घटना हो सकती है। बैठक में अपर जिलधिकारी (वि0/रा0) सहदेव कुमार मिश्र, ज्येष्ठ खान अधिकारी शैलेन्द्र सिंह, ए0आर0टी0ओ0 राजेश्वर यादव, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

error: Content is protected !!