प्रगति के पथ पर राजस्थान के ध्येय को साकार कर रही है विकसित भारत संकल्प यात्रा

दीपांकुर चौहान, न्यूज़लाइन नेटवर्क, केकड़ी : राजस्थान के विकास से राष्ट्र के विकास की और अग्रसर ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के अंतर्गत जनसहभागिता के माध्यम से आमजन को भारत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूक कर घर-घर, गाँव-गाँव जाकर लाभान्वित किया जा रहा है| ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के तहत् ‘मोदी की गारंटी’ नाम से लोकप्रिय आईसी वैन माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जनता के नाम प्री-रिकॉर्डेड वीडियो संदेश एवं प्रमुख जनकल्याणकारी कार्यक्रमों से संबन्धित जनजागरूकता संदेश को लेकर जिले में निर्धारित रूट मेप के अनुसार मेवदाकला, बघेरा, गोपालपुरा, भगवानपुरा, थड़ोली एवं भासू ग्राम में पहुँची|

जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि प्रगति के पथ पर राजस्थान के ध्येय को साकार कर रही विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत् जनसहभागिता के माध्यम से आमजन को भारत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूक कर घर-घर, गाँव-गाँव जाकर लाभान्वित किया जा रहा है| साथ ही प्रमुख योजनाओं से संबन्धित गतिविधियों क्विज, स्किट आदि में आमजन जोश एवं उत्साह के साथ भाग ले रहें हैं और विजेताओं को पुरस्कृत भी किया जा रहा है|
उन्होंने बताया कि ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ वंचित वर्ग के लिए सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करने का जमीनी स्तर पर कार्य कर रही है| इस अभियान का उद्देश्य माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे आयुष्मान भारत – पीएमजेएवाई, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना – राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा, प्रधानमंत्री किसान सम्मान, किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी), प्रधानमंत्री पोषण अभियान, ‘हर घर जल’ – जल जीवन मिशन, गांवों का सर्वेक्षण और ग्रामीण क्षेत्रों में उन्नत प्रौद्योगिकी के साथ मानचित्रण (स्वामित्व), जन धन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री प्रणाम योजना, नैनो उर्वरक योजना आदि के प्रति जनजागरूकता फैलाना और जनसहभागिता के माध्यम से उन्हें अंतिम पंक्ति के वंचित वर्ग तक पहुंचाना है|
निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत बघेरा में जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा का स्वागत सत्कार किया गया। इसके उपरांत कैंप का निरीक्षण कर वहां उपस्थित आमजन को विकसित भारत की शपथ दिलाई और ग्रामीणों को कैलेंडर भी वितरित किए गए । इस दौरान कैंप में कई सांस्कृतिक गतिविधियों व धरती कहे पुकार के बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत किया गया।
निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर शर्मा ने कैंप में संचालित सभी योजनाओं की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
कार्यक्रम के दौरान ‘मेरी कहानी मेरी जुबानी’ के तहत विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों ने इन योजनाओं से जुड़े अपने-अपने अनुभव साझा करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री भाजनलाल शर्मा का आभार जताया|
इस अवसर पर ‘धरती कहे पुकार के’ का नाट्यमंचन एवं स्वच्छता गीत का लोक कलाकारों द्वारा गायन किया गया| वहीं भारत को विश्व के विकसित राष्ट्रों में अग्रणी राष्ट्र के तौर पर शुमार करने में जिलेवासियों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए ‘विकसित भारत संकल्प’ की शपथ भी दिलाई गई|

प्रधानमंत्री लाभार्थी संवाद 27 दिसंबर को

अतिरिक जिला कलक्टर दिनेश धाकड़ ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा में बुधवार 27 दिसंबर को प्रधानमंत्री द्वारा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियो से लाइव संवाद कार्यक्रम किया जाएगा। सभी ग्राम पंचायत में कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए टेलीविजन लगाया जाकर ऑनलाइन प्रोग्राम लाइव दिखाया जाएगा । जिन ग्राम पंचायत में बुधवार को यात्रा निश्चित है । उनमें आने वाली वैन में लगे टेलीविजन पर कार्यक्रम लाइव दिखाया जाएगा ।

27 दिसंबर को होगा इन स्थानों पर कार्यक्रम का आयोजन
जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेश मीणा ने बताया कि बुधवार 27 दिसंबर को केकड़ी की कनोज एवं देवगांव, सरवाड़ की गोयला एवं शोकलिया तथा टोडारायसिंह की दाबड़तुंबा एवं भावता ग्राम पंचायत में शिविर आयोजित होंगे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!