
न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट – अरविन्द प्रकाश मालवीय
सिंगरौली/ मध्य प्रदेश। सिंगरौली पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन के सतत मार्गदर्शन तथा एसडीओपी राहुल सैयाम की सतत निगरानी मे अवैध लकडी तस्करो के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारी चितरंगी को निर्देशित किया गया था।
उक्त निर्देश के पालन में थाना प्रभारी चितरंगी को कई दिनो से सिगरौली तरफ से चितरंगी होकर प्रयागराज मिर्जापुर तरफ अबैध लकडी ले जाने की सूचना प्राप्त हो रही थी। इसी तारतम्य में दिनांक 24 जून को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि HR55V6668 जो कि बरगवा तरफ से चितरंगी के रास्ते होकर निकलने वाला है। सूचना पर बरगवा से चितरंगी जाने वाले सभी रास्तो (कर्थुआ, नौगई, दुधमनिया, गीरछादा) पर पुलिस की चेकिंग प्वाईंट लगाये गये। बाद में जानकारी प्राप्त हुई कि ट्रक को सुरक्षित निकालने के लिये लकडी तस्करो की कोई सफेद स्विफ्ट कार पुलिस की चेकिंग प्वाईट्स पर निगाह बनायी हुई थी। सभी तरफ पुलिस को अलर्ट देख ट्रक नौगई मार्ग पर चला गया किन्तु नौगई मार्ग पर भी पुलिस की मुस्तैदी को देखकर निकल भागने का कोई भी मार्ग न होने के कारण ट्रक ड्राईवर ने ट्रक को नौगई चितरंगी मार्ग के मोड पर स्थित खाई मे जाने दिया एवं स्वयं घने जंगल एवं अंधेरे का लाभ लेकर भाग गया। ट्रक के पलटने की सूचना मिलते ही तत्काल चितरंगी पुलिस मौके पर पहुची एवं देखा कि उक्त ट्रक करीब 50 फिट गहरी खाई मे गिरा पडा हुआ है। ट्रक से कोई भी हताहत नही हुआ। ट्रक में लोड लकडी की पहचान बेश कीमती खैर की लकडी के रूप मे हुई है। जानकारी प्राप्त हुई कि उक्त लकडी का उपयोग कत्था बनाने के लिये किया जाना था। जिसका अनुमानित मुल्य लगभग एक करोड से ऊपर बताया गया। सम्पूर्ण लकडी मय ट्रक वाहन क्रमांक HR55V6668 को मौक से जप्त किया जाकर थाना चितरंगी मे अपराध धारा 303(2),317(5) बीएनएस का पंजीबद्ध किया गया है ल। उक्त घटना की सूचना वन विभाग अधिकारियो को भी विधिवत दी गई है।
उक्त वाहन क्रमांक HR 55V 6668 के मालिक, वाहन चालक, खैर लकडी तस्करी एवं कटाई मे संलिप्त प्रत्येक अपराधी के विषय में जानकारी प्राप्त कर कठोर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। उक्त कार्यवाही में निरी. सुधेश तिवारी प्रभारी थाना चितरंगी, उनि. सुरेन्द्र यादव, सउनि. मनीष सेन, आर. मुकेश पाण्डेय, सुदर्शन चौहान, सुभाष पाल, सचिन शुक्ला, शुभम पटले की महत्वपूर्ण भूमिका रही।