दीपांकुर चौहान, न्यूज़लाइन नेटवर्क, केकड़ी : विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को देश के विभिन्न क्षेत्रों के लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद कार्यक्रम में जुड़कर योजनाओं का फीडबैक लिया।
जिले में भी केकड़ी पंचायत समिति के देवगांव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संवाद कार्यक्रम आईईडी वैन की स्क्रीन से लाइव दिखाया गया ।
देवगांव शिविर में केकड़ी विधायक शत्रुघन गौतम, प्रधान होनहार सिंह एवं जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा ने भाग लिया।
शिविर में सम्बोधित करते हुए विधायक शत्रुघन गौतम ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित शिविरों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन अनुसार हर वंचित व्यक्ति को केन्द्र सरकार की योजनाओं का अधिकाधिक लाभ मिले। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा हर क्षेत्र में विकास के लिए प्रयास किए जा रहे है, जिनके सार्थक परिणाम सामने आ रहे हैं। आमजन को योजनाओं से राहत मिल रही है।
उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा लाभार्थियों को योजना का लाभ देने के जन धन योजना में खाते खुलवाए। इन खातों के माध्यम से अब लाभार्थियों को योजना का लाभ पारदर्शिता के साथ उनके बैंक खाते में सीधे ही मिल रहा है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत के तहत आमजन को 5 लाख तक के इलाज की सुविधा मिल रही है। जल जीवन मिशन के तहत हर घर को शुद्ध पेयजल सुलभ होने लगा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गरीब परिवारों को पक्के घर का सपना साकार कर दिया है। उज्ज्वला योजना के माध्यम से गृहणियों को बडी राहत दी गई।
उन्होंने आमजन से आव्हान किया पात्र व्यक्ति शिविरों में पहुंचकर केन्द्र सरकार की योजनाओं में पंजीयन करवाकर अधिकाधिक लाभ उठाएं। काश्तकार प्रधानमंत्री किसान क्रेडिट कार्ड योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभ लें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के जरिए किसानों को केन्द्र सरकार बड़ी राहत दे रही है। उन्होंने कहा कि 2047 में भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए कार्य किया जा रहा है।
ग्रामीण आबादी का जीवन स्तर सुधारने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। हर महिला के नाम से बैंक में खाता खुलवाया गया है। किसान, मजदूर व आमजन को योजनाओं के माध्यम से राहत मिल रही है। उन्होंने कहा कि कैंपों में योजनाओं का अधिकाधिक लाभ उठाएं। जो भी पात्र है उन्हें योजनाओं का लाभ मिले। पात्र व्यक्ति योजनाओं से वंचित नहीं रहे।
शिविरों में मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी इन योजनाओं से जुड़े अपने-अपने अनुभव साझा कर रहे हैं और माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार भी व्यक्त कर रहें हैं। शिविर में सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘धरती कहे पुकार के’ का आयोजन किया गया ।
वही वर्ष 2047 तक भारत को विश्व के विकसित राष्ट्रों में अग्रणी राष्ट्र के तौर पर शुमार करने में जिलेवासियों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए ‘विकसित भारत संकल्प’ की शपथ भी दिलाई गई। शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित हेल्थ कैंप में ग्रामीणों का हेल्थ चेकअप किया गया।
कार्यक्रम के दौरान इस अवसर पर सरपंच गौतम देवी, उप सरपंच अब्दुल करीम, इंद्र नारायण गुर्जर , सत्यनारायण गुर्जर , अनिल राठी, सत्यनारायण चौधरी ,सरपंच भागचंद नायक , मनीष शर्मा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर दिनेश धाकड़, उपखंड अधिकारी सावर छत्रपाल चौधरी, तहसीलदार केकड़ी बंटी राजपूत, ब्लॉक विकास अधिकारी केकड़ी सतीश बैरवा, जिला शिक्षा अधिकारी गोविंद नारायण शर्मा, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विष्णु शर्मा, सहित जनप्रतिनिधि एवं विभागों के अधिकारी, ग्रामीणजन मौजूद रहे।