“सड़क सुरक्षा पखवाड़ा” कार्यक्रम के दृष्टिगत संयुक्त कार्यवाही में ओवरलोड वाहनो पर लगाया गया 4.72 लाख का अर्थदंड

राममुरारी शुक्ला, न्यूज़लाइन नेटवर्क, फर्रुखाबाद :

जनपद फर्रुखाबाद में 15 दिसंबर से 31 दिसंबर तक सड़क सुरक्षा पखवाड़ा अभियान चलाया जा रहा है।चलने वाले सड़क सुरक्षा पखवाड़ा अभियान का मकसद शीत ऋतु में घने कोहरे के कारण सड़क दुर्घटनाओं से होनेवाली मौत को कम करना और जनमानस को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना है। जिसके तहत लगातार स्कूलों में नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से लोगों को यातायात के नियमों के बारे में जागरूक किया जा रहा है। “सड़क सुरक्षा पखवाड़ा” कार्यक्रम के दृष्टिगत यातायात प्रभारी,फतेहगढ़ पुलिस व परिवहन विभाग की संयुक्त कार्यवाही में ओवरलोड वाहनो पर 4.72 लाख का अर्थदंड लगाया गया। वाहनो चालको का ब्रेथ एनालाइजर से परिक्षण कर नियमों के प्रति जागरुक किया गया।सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत परिवहन विभाग व यातायात पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में चालकों में एल्कोहल चेक किया गया|एक चालक शराब के नशे में वाहन चलाता हुआ मिला |जनपद फर्रुखाबाद में मैजिक व टैम्पों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 7 यात्री वाहनों को चालान कर रूपए 62 हज़ार का जुर्माना लगाया गया है। एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत व यातायात प्रभारी रजनेश कुमार की टीम ने एक दिन में 17 वाहनों को पकड़कर 4.72 लाख का अर्थ दंड लगाया गया। रोडवेज बस अड्डा पर नशे की हालत में वाहन चलाने वालों के विरुद्ध चेकिंग कार्यवाही की गई। रोडवेज के चालकों के परीक्षण में सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक आरसी यादव, एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत व यातायात प्रभारी रजनेश कुमार मौके पर मौजूद रहे।रोडवेज के 28 चालकों के परीक्षण में कोई भी नशे की हालत में नहीं पाया गया।रोडवेज के सामने ही चेकिंग करते हुए एक गैस एजेंसी की गाड़ी को पकड़ा गया तो उसके चालक ने क्षमता से अधिक शराब का सेवन कर रखा था।उसकी गाड़ी को पकड़कर थाना कादरी गेट में सीज कर दिया गया व चालक को वाहन स्वामी के हवाले कर दिया गया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!