कृषि विज्ञान केन्द्र कटिया मानपुर में छात्रों का शैक्षणिक भ्रमण

न्यूज़लाइन नेटवर्क, धौरहरा/खीरी

जनपद के उच्च शिक्षा में अग्रणी चौधरी बेचेलाल महाविद्यालय रसूलपुर, धौरहरा के कृषि स्नातक के छात्र एवं छात्राओं को शैक्षणिक भ्रमण के लिए कृषि विज्ञान केंद्र मानपुर कटिया, सीतापुर के लिए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ कान्ति प्रसाद के साथ कृषि विभागाध्यक्ष ने हरी झंडी दिखाकर बस को कॉलेज से रवाना किया। 12 :30 मिनट पर कृषि विज्ञान केंद्र पहुंच कर प्रशिक्षण हॉल में बिठाया गया जहाँ पर अध्यक्ष/वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ दया श्रीवास्तव ने नए कृषि नवाचार के साथ साथ कम लागत प्राकृतिक खेती के बारे में विस्तृत चर्चा की, बच्चों को उद्यमिता के लिए नर्सरी बनाना ,गार्डनिंग करना आदि के द्वारा रोजगार सर्जन की जानकारी दी। पशुपालन विभाग के वैज्ञानिक डॉ आनंद सिंह ने बकरी पालन, मुर्गी पालन , अजोला उत्पादन की जानकारी दी।डॉ रीमा ने मखाना की खेती , पोषण वाटिका ,के बारे में विस्तृत रूप से समझाया,
इस मौके पर कृषि विज्ञान केन्द्र डॉ सचिन तोमर ,डॉ शैलेश स्वम अन्य विषय विशेषज्ञों के साथ महाविद्यालय के शिक्षक दीपेंद्र वर्मा, राम प्रकाश, शिव सागर सिंह ,कृष्ण कुमार के साथ समस्त छात्र एवम छात्राओं ने मिलकर शैक्षणिक भ्रमण को सफल बनाया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!