व्यापार मंडल परिसर स्थित वैशाली पंचायत पैक्स के अंतर्गत धान अधिप्राप्ति केंद्र का उद्घाटन जिलाधिकारी श्री यशपाल मीना ने किया।

रिपोर्ट-मोनीश ज़ीशान
न्यूज़लाइन नेटवर्क वैशाली( बिहार)

01 सितंबर को दोपहर के समय वैशाली प्रखंड स्थित व्यापार मंडल के प्रांगण में वैशाली पंचायत पैक्स समिति के अंतर्गत धान अधिप्राप्ति केंद्र का उद्घाटन जिला पदाधिकारी वैशाली श्री यशपाल मीना के द्वारा फीता काट कर किया गया । उन्होंने व्यापार मंडल के गोदाम में रखे धान निरीक्षण किया । इस मौके पर एडीएम श्री विनोद कुमार सिंह, जिला सहकारिता पदाधिकारी श्री अमृतांश झा ,प्रखंड प्रमुख श्री शैलेन्द्र प्रसाद सिंह ,प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री अंजनी कुमार,अंचल अधिकारी श्री गौरव कुमार,प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी श्री सुमन कुमार सिंह ,प्रखंड कृषि पदाधिकारी श्री ललन प्रसाद ,कृषि समन्वयक मुकेश कुमार इत्यादि मौजूद थे। जिलाधिकारी महोदय ने बताया की सरकार के द्वारा हर साल धान अधिप्राप्ति ससमय किया जाता है । जिसमें जिला प्रशासन एवं सहकारिता विभाग का प्रयास यह है की ज़्यादा से ज़्यादा किसान से धान अधिप्राप्ति करे और जो विभाग के द्वारा मूल्य निर्धारित है उसका ससमय भुगतान किसान के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा की किसान को जागरूक करने की आवश्यकता है ताकि किसान पोर्टल पर रजीस्ट्रेशन करके इसका लाभ ले सके । सभी किसानों को धान का मूल्य सामान्य और ग्रेड ए की पुरी जानकारी होनी चाहिए। सरकार के निर्देशन में जो जनसंवाद कार्यक्रम चलाया जा रहा है उसमें भी किसानों को जागरूक किया जाये । सरकार और विभाग का नियम है 24 घंटे के अंदर किसान के खाते में पैसा पहुँच जाना चाहिए । इसके लिए बैंक डिटेल्स सही से भरा जाए ताकि पैसे मिलने में असुविधा न हो । प्रखंड प्रमुख वैशाली श्री शैलेन्द्र सिंह ने बताया अपने जिलाधिकारी बहुत ही एक्टिव हैं जिस कारण धान क्रय का काम पहले से किया जा रहा है नहीं तो दिसम्बर में यह प्रक्रिया होता था । पैक्स अध्यक्ष श्री राजेश रंजन ने बताया की साधारण धान की कीमत 2183 रुपये प्रति कविंटल एवं ग्रेड ए धान 2203 रुपये प्रति कविंटल का सरकारी रेट है उन्होंने बताया की हमारे यहाँ 174 किसान निबंधित हैं जिनमे से आज दो किसानों ने 48 एवं 45 कविंटल धान बेचा है जिसकी पावती रशीद जिलाधिकारी महोदय द्वारा दी गई है । अध्यक्ष जी ने बताया की केंद्र पर नमी मापने की मशीन भी उपलब्ध है सरकार के मानक के अनुसार 15 प्रतिशत नमी तक के धान को ले लेना है उससे ज़्यादा नमी वाले धान को किसान को सलाह देना है की इसे सुखा के लाये। इस कार्यक्रम में सैकड़ों किसान संजीत कुमार गुड्डू,अमित कुमार सोनी,विवेक कुमार निक्कू,अभय कुमार सिंह,रंजीत कुमार यादव,राजेश कुमार राय,अखिलेश कुमार,टुनटुन सहनी ,पैक्स प्रबंधक अशोक कुमार सिंह,विधान सभा प्रत्याशी डॉ.(प्रो)विनय पासवान एवं बुद्ध वर्ल्ड स्कूल के डायरेक्टर श्री कृष्णा कुमार इत्यादि मौजूद थे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!