विकसित भारत संकल्प यात्रा में सरकार की योजनाओं से मिले लाभ को बयां कर रहे हैं हितग्राही

न्यूज़लाइन नेटवर्क, सारंगढ़ बिलईगढ़

भटगॉव – विकसित भारत संकल्प यात्रा में विभिन्न योजनाओं से लाभार्थियों के द्वारा मेरी कहानी मेरी जुबानी अंतर्गत उनको योजनाओं से हुए लाभ को ग्रामीणों के सामने शिविर में बताया जा रहा है। इन योजनाओं में पीएम आवास योजना (ग्रामीण), आयुष्मान भारत, चिरायु योजना, पीएम उज्ज्वला योजना, राष्ट्रीय आजीविका मिशन (बिहान), पीएम फसल बीमा, पीएम किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड आदि शामिल हैं। जिला टीम द्वारा संबंधित पोर्टल में विभाग के अनुसार अपलोड भी किया जा रहा है। जिले के बरमकेला विकासखंड के ग्राम गिरहुलपाली और गोबरसिंघा में वीबीएसवाय कार्यक्रम किया गया। सारंगढ़ विकासखंड के ग्राम टाडीपार और पहन्दा में किया गया। इसी प्रकार बिलाईगढ़ विकासखंड के ग्राम धाराशिव, डोकरीडीह, मुच्छमल्दा और दुम्हानी में विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम किया गया। मुच्छमल्दा के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुभाष जालान और डॉ दिनेश जांगड़े उपस्थित थे। वही ग्राम पंचायत धाराशिव व डोकारीडीह में मंडल अध्यक्ष झाड़ू राम चन्द्रा, राम नारायण देवांगन जिला मंत्री , प्रदलाद डडसेना जिला महामंत्री पिछड़ा वर्ग मोर्चा , मण्डल महा मंत्री श्याम लाल साहू , फूलचंद जायसवाल , पार्षद प्रतिनिधि सुरेश रघु ,लीलाधर वैष्णव , पूर्व मण्डल अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा रामदुलार साहू , पूण्य प्रताप साहू ,विशाल चौहान , मनीष साहू , रूप सिंह साहू आदि उपस्थित थे ,इन शिविरों में विभिन्न विभागों द्वारा शिविर लगाया गया था।प्रधानमंत्री के संदेश का प्रदर्शन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘‘धरती कहे पुकार के‘‘ के माध्यम से खेतों में जैविक खाद के प्रयोग का संदेश दिया गया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी कर्मचारी और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

रिपोर्टर – सुरेश रघु न्यूज़लाइन नेटवर्क भटगांव

Leave a Reply

error: Content is protected !!