बाघामुडा सेवा सहकारी समिति में कछुए के गति से धान खरीदी

न्यूज़लाइन नेटवर्क, कवर्धा ब्यूरो

पंडरिया : ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी दान खरीदी का सीजन चल रहा है इसी कड़ी में पंडरिया तहसील के धान खरीदी केंद्र सेवा सहकारी समिति बाघामुडा में भी धान खरीदी हो रही है जहां समिति प्रबंधक राजेन्द्र चंद्राकर ने न्यूज लाईन नेटवर्क मिडिया को जानकारी देते हुए कहा कि पुराने बारदाना के अभाव से दिक्कत हो रही है आपको बता दें कि धान खरीदी केंद्र सेवा सहकारी समिति बाघामुड़ा में धान खरीदी को 2 माह पूर्ण होने के पश्चात् भी अबतक सिर्फ 40% ही किसानों से धान की खरीदी हो पाई है जो की चिंता का विषय है ऐसे में आने वाले दिनों में किसानों का भीड़ बढ़ने एवं अव्यवस्था को लेकर समिति प्रबंधक राजेंद्र चंद्राकर ने अपना चिंता जाहिर करते हुए शासन प्रशासन से जल्द से जल्द पुराना बारदाना की मांग किए।किसान धान खरीदी एवं नई सरकार के आने से गदगद है एवं कुछ किसानों के मन में मौजूदा धान खरीदी के बोनस को लेकर चिंता भी है कि आखिर धान का बोनस आएगा कब ?

Leave a Reply

error: Content is protected !!