थाना चोपन पुलिस व आबकारी टीम को मिली बड़ी सफ़लता।

न्यूज लाइन नेटवर्क राजन जायसवाल कोन सोनभद्र।

सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण तथा कुशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों व मादक पदार्थों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना चोपन पुलिस व आबकारी की संयुक्त टीम द्वारा आज दिनांक 02.01.2024 को समय प्रातः 05.35 बजे धरातलीय अभिसूचना पर वाराणसी शक्तिनगर राज्य मार्ग पर चेकिंग के दौरान बग्घानाला के पास एक ट्रक वाहन संख्या- RJ14CC3975 से कुल 6120 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब( अनुमानित कीमत 80 लाख रुपये) के साथ 02 नफर अभियुक्त क्रमशः 1. बलविन्दर कुमार पुत्र किशोर कुमार निवासी छोटा अराई थाना सदर किला चौक जिला पटियाला (पंजाब) उम्र लगभग 24 वर्ष , 2. सूरज कुमार पुत्र मुन्ना लाल निवासी छोटा अराई, देवीगढ़ रोड़ थाना सदर किला चौक जिला पटियाला (पंजाब) उम्र लगभग- 24 वर्ष को गिरफ्तार किया गया । उक्त बरामदगी एवं गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना चोपन पर मु0अ0सं0- 03/2024 धारा- 60/63 आबकारी अधिनियम व 419, 420, 467, 468, 471, 120बी भादवि का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

इस सरहानीय कार्य करने वाले पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा रुपया 10,000 के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!