न्यूज़लाइन नेटवर्क,सारंगढ़ बिलाईगढ़
भटगांव : कलेक्टर डॉ फरिहा आलम सिद्दीकी के निर्देशन में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शासकीय योजनाओं का प्रचार वाहन सलिहाघाट ग्राम पंचायत में पहुंचा। यात्रा के आगमन पर गांव में भारी उत्साह का वातावरण रहा। अधिकारियों-कर्मचारियों ने ग्रामीणों को शासकीय योजनाओं की जानकारी दी। स्कूली बच्चों एवं महिला समूह ने धरती माता पर केंद्रित बहुत सुंदर प्रस्तुति दी। विकसित भारत संकल्प यात्रा में कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पशुधन विकास विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, सहित विभिन्न विभागों के द्वारा कार्यक्रम में स्टॉल लगाकर पात्र हितग्राहियों को योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में ‘‘मेरी कहानी मेरी जुबानी‘‘ के तहत् हितग्राहियों ने योजनाओं के माध्यम से हुए उनके जीवन परिवर्तन की अपनी कहानी को आम ग्रामीणों के साथ साझा किया। विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान जनकल्याणकारी योजनाओं का संदेश जन-जन तक पहुंचाने हेतु विविध गतिविधियों का आयोजन जिले के सभी ग्राम पंचायतों नगर पंचायतों में आयोजन किया जा रहा है। उपस्थित सभी लोगों द्वारा विकसित भारत बनाने का संकल्प लिया गया। ग्रामीण शिविर में पहुंचकर पात्रतानुसार योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन भी दिए। इस दौरान स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य संबंधित जानकारियों से ग्रामीणों को अवगत कराया गया एवं स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। विकसित भारत संकल्प यात्रा सलिहघाट के अतिथियों में रेवती चंद्रा पूर्व मंडल अध्यक्ष , श्याम लाल साहू , फूलचंद जायसवाल महामंत्री , पार्षद प्रतिनिधि लीलाधर वैष्णव , सुरेश रघु पार्षद प्रतिनिधि एवं पत्रकार , विशाल चौहान , गणेश यादव , पुण्यप्रताप साहू , दिनेश साहू ,गोवर्धन खूंटे सरपंच कर्मचारियों में शंभु पटेल सचिव ,अभय कुमार पांडेय प्रभारी प्राचार्य ,बुधेश्वर कश्यप संचालक , लोचन देवांगन ,अरुण देवांगन ,कमल किशोर देवांगन , राजेश केशरवानी , मोहन पटेल सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।