न्यूज़लाइन नेटवर्क, मुंगेली ब्यूरो
मुंगेली : विकासखण्ड मुंगेली के ग्राम पंडरभट्ठा, किरना, विकासखण्ड लोरमी के डिंडौरी, नवरंगपुर तथा विकासखण्ड पथरिया के ग्राम गोइन्द्री व लौदा में विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी दी गई। इस दौरान 2047 तक विकसित भारत बनाने की शपथ ली गई। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा स्टाॅल लगाए गए थे, जिसके माध्यम से प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, किसान सम्मान निधि, पीएम पोषण अभियान, पीएम विश्वकर्मा योजना, आयुष्मान कार्ड आजीविका मिशन, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजनाओं पर प्रदर्शनी के माध्यम से आम नागरिकों को जानकारी दी गई और योजनाओं का लाभ लेने प्रेरित किया गया। साथ ही पीएम उज्जवला योजना के तहत नवीन पंजीयन, आधार कार्ड प्रमाणीकरण के साथ स्वास्थ्य जांच भी किया गया। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि, संबंधित विभाग के अधिकारी-कर्मचारी और बड़ी संख्या में आम नागरिक मौजूद रहे।