एक दिवसीय महिला फुटबॉल मैच के आयोजन के लिए टीम गठित।


रिपोर्ट- मोनीश ज़ीशान
न्यूज़लाइन नेटवर्क वैशाली(बिहार)


एक दिवसीय महिला फुटबॉल मैच
का आयोजन कन्हौली मैदान में 6 जनवरी दिन शनिवार को अपराह्न 12:30 बजे से किया जाएगा। कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु एक बैठक का आयोजन कन्हौली में किया गया। जिसमें आयोजन समिति का गठन किया गया। आयोजन समिति में बजेंद्र कुमार पप्पू, मनोज गुप्ता , मनोज पटेल नवल किशोर सिंह, गणेश शुक्ला, विश्वनाथ चौधरी, वेद प्रकाश पटेल, डॉ मनोज, राजू कुमार, शोभा कुमारी, सारिका कुमारी, निशी कुमारी, राजेश कुमार सिंह, राकेश प्रकाश सिंह, अंशा सिंह, रजनी अलंकार, राहुल कुमार, कन्हैया कुमार झा, प्रकाश कुमार को शामिल किया गया है। जिनकी देखरेख में फुटबॉल मैच का आयोजन किया जाएगा। मैच पूर्व मध्य रेलवे बनाम अखंड ज्योति छपरा के बीच खेला जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन स्वर्गीय कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान के तत्वाधान में कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन’एस फाउंडेशन के सहयोग से किया जा रहा है। कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण स्तर पर खेल को बढ़ावा देना है। ताकि गांव के बच्चे बच्चियां फुटबॉल के प्रति आकर्षित हो तथा उनके प्रतिभा को निखारा जा सके। मैच में भारतीय फुटबॉल टीम के अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। उक्त आशय की जानकारी देते हुए संस्थान के सचिव सुधीर कुमार शुक्ला ने बताया कि आयोजन को सफल बनाने हेतु ग्रामीण स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गई है तथा लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!