उपजिलाधिकारी करेगे पांच दुकानों का निरीक्षण

न्यूज़लाइन नेटवर्क, अमृतपुर :

कोटेदारो के खिलाफ मिल रही शिकायतों को देखते हुए। उन पर शिकंजा कसा जा रहा है।घटतौली के अलावा काम राशन देने आदि की शिकायतों को देखते हुए दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। इस के अंतर्गत अब उपजिलाधिकारी प्रति माह पांच राशन की दुकानों का निरीक्षण करेंगे। उपजिलाधिकारी अमृतपुर ने बताया अमृतपुर तहसील क्षेत्र में दौलतपुर चकई मोहमद हासिम , किराचन के कोटेदार रमेश,गाजीपुर और राजेपुर राठौरी, अलीगढ़ मोहदीपुर जागेश्वर सिंह के राशन वितरण का निरीक्षण किया जायेगा । कार्ड धारकों को वितरण किए गए खाद्यान्न और आंगनबाड़ी के खाद्यान्न के वितरण की जांच और आंगनबाड़ी के कुक की जांच भी की जाएगी। वही उल्लेखनीय है कि पूर्ति निरीक्षक अमित चौधरी ने अपने 3 माह के कार्यकाल के अंतर्गत ग्राम पंचायत हरिहरपुर के उचित दर विक्रेता प्रेमचंद विकासखंड राजेपुर और ग्राम पंचायत डाबड़ी के उचित दर विक्रेता की मृत्यु के पश्चात उनके परिजनों द्वारा कोटे का लगभग 55 कुंतल राशन और चीनी की कालाबाजारी कर ली गई थी जिसके क्रम में आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 के अंतर्गत थाना राजेपुर में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। जिसके परिणाम स्वरुप विक्रेता राशन वितरण में पूर्ण सावधानी के साथ कर धारकों को राशन वितरण कर रहे हैं।

Leave a Reply

error: Content is protected !!