न्यूज़लाइन नेटवर्क,मुंगेली ब्यूरो
मुंगेली : मुंगेली जिले के लालपुर तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत डिंडोरी में बन रहे नाली निर्माण कार्य में विभाग व ठेकेदार द्वारा भारी लापरवाही बरतने का मामले सामने आ रहा है,एक सप्ताह से नाली खोद कर रखा गया है नाली की गहराई 5 फीट तो वहीं चौड़ाई भी 5 फीट के आसपास खोद दिया गया व निर्माण कार्य कछुआ गति से चल रहा है, जिससे मुख्य सड़क से लगे हुए हैंडपंप में पेयजल के लिए आश्रित आस-पास के परिवार वालों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है, ग्रामीण इसको लेकर जल्द धरना प्रदर्शन करने की बात करते नजर आ रहे हैं तो वहीं विभागीय अधिकारी अपना पल्ला झाड़ते नजर आ रहे हैं।
ठेकेदार के कर्मचारी (बिहारी)से सुविधा की बात करने पर बहुत बद्तमीजी से बेहुदा बात करता है, न्यूज़लाइन नेटवर्क ने उनसे इस विषय पर बात किया तो उन्होंने धमकी भरे शब्दों में कहा कि कल पेपर में छाप देना हमको जैसा बनाना है अपने मर्जी से बनाएंगे, वैसे भी भविष्य में सड़क चौड़ीकरण होगा इसको तोड़ कर शासन नए सिरे से नाली बनाएगी, इसमें हमारा क्या जाता है सरकारी खर्च से फिर नाली बनाई जाएगी।
वहीं निर्माण कार्य में धीमी गति के चलते पेयजल आपूर्ति की समस्या पर कहा गया कि हैंडपंप में आने जाने के लिए स्लैब या वहां पास नाली निर्माण पहले करवा देते सप्ताह भर से लोग परेशान हैं तो कर्मचारी कहता है कि यह उनके हिसाब से बनेगा न कि लोगों के हिसाब से।जबकि बिना छड़ के उपयोग किए बगैर नाली निर्माण कार्य है तो कहीं से भी शुरूआत या समाप्त किया जा सकता है इससे नाली निर्माण कार्य में कोई बाधा नहीं होगी।
इस विषय पर एसडीएम लोरमी से दुरभाष पर निवेदन करने पर समस्या से जल्द निजात मिलने का आश्वासन दिया गया।वहीं दुरभाष पर पीएमजीएसवाई के अधिकारी से समस्या को लेकर न्यूज़लाइन नेटवर्क ने चर्चा किया तो पहले तो नाली निर्माण के कार्य को ही एक सिरे से खारिज कर दिया गया कि वहां विभाग से कोई नाली निर्माण कार्य नहीं हो रहा है फिर दुबारा संपर्क करने पर एसडीओ इंजीनियर को मौके पर भेजकर आज शाम तक समस्या का हल निकालने का आश्वासन दिया गया है।
अब देखना यह होगा कि यह समस्या यहीं समाप्त हो जाती है या भविष्य में मुहल्ले वासियों को पेयजल के लिए भारी मशक्कत उठाते रहना पड़ेगा।नाली निर्माण कार्य में गुणवत्ता को लेकर भी ग्रामीणों द्वारा लगातार सवाल किया जा रहा है पर ठेकेदार व विभाग की मनमानी से लगता है कि यह नाली भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाएगा।
नाली निर्माण कार्य में भारी अनियमितता बरती जा रही है, जिनमें मुख्य रूप से नाली की गहराई अधिक तो वहीं निर्माण कार्य की उंचाई कम जिससे आगामी बरसात में नाली में मिट्टी भरकर जाम व बंद फिर नाली के गुम हो जाने की आशंका जताई जा रही है।