वन विकास निगम के डिप्टी रेंजर पठारे के ऊपर 10 – 10 हजार रूपए लेने का गंभीर आरोप

न्यूज़लाइन नेटवर्क, कवर्धा ब्यूरो

पंडरिया : ग्राम सगौना के कुछ लोगो ने वन विकास निगम के डिप्टी रेंजर आशीष पठारे के ऊपर 10 , 10 हजार रुपए लेने का गंभीर आरोप लगाया है रुपए देने वाले सभी ग्राम सगौना के निवासी है जिनका नाम देवचंद मरावी, परदेशी, पंचराम एवं एक अन्य है पंडरिया से उत्तर दिशा की ओर क्रांति जलाशय के समीप ग्राम सगौना का जंगल है जहां पर कुछ लोग वन विकास निगम के अधिकारी के सह पर जंगल का सफाया कर खेती कर रहे हैं इस जंगल के हरे भरे विशालकाय वृक्षों की कटाई सुनियोजित तरीके से पेड़ के निचले हिस्से को पहले आधा काटा जाता है फिर पेड़ पूरा सूख जाता है उसके पश्चात उसको काट के जंगल का सफाया कर खेती किया जा रहा है यह सब वन विकास निगम के अधिकारियों के संरक्षण में हो रहा है एक ओर केंद्र एवं राज्य सरकार वन एवं वनों में निवासरत जीव जंतुओं के सुरक्षा व संरक्षण हेतु लाखों करोड़ों रुपए खर्च करती है लेकिन विडंबना है कि दूसरी ओर कुछ ऐसे भ्रष्ट अधिकारी जंगल का सौदा कर जंगलों का सफाया करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं यह मामला बड़ा ही गंभीर है ग्राम सगौना के जंगलों का निरंतर सफाया होना वन विकास निगम के कर्मचारी एवं अधिकारियों के कार्य शैली पर बड़ा प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है ?

Leave a Reply

error: Content is protected !!