विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर जोन 5 वार्ड 40 में आयोजित राजेश मूणत हुए शामिल

न्यूज़लाइन नेटवर्क, रायपुर ब्यूरो

रायपुर : केन्द्र सरकार के लोकहितैषी विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान के अंतर्गत एक दिवसीय शिविर रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक 5 के तहत ठाकुर प्यारेलाल सिंह वार्ड क्रमांक 40 के तहत सीएसईबी ग्राउंड डंगनिया में आयोजित हुई।इसमें केन्द्र सरकार की पीएम स्वनिधि, पीएम विश्वकर्मा, आयुष्मान कार्ड, पीएम उज्जवला, प्रधानमंत्री आवास योजना की जानकारी दी गई । शिविर में रायपुर पश्चिम के विधायक राजेश मूणत पहुंचे और स्टालों का अवलोकन किया। मूणत ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पात्र लोगों को आवासों का आबंटन तत्काल किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि यह केन्द्र सरकार एवं छत्तीसगढ़ शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता वाली योजना है। मूणत ने कहा श्रम विभाग के सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि श्रम कार्ड सभी पात्र श्रमवीरों के तत्काल बनाकर प्रदत्त करें। विधायक मूणत ने कहा कि सभी जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी एवं कर्मचारी मिलकर गरीबों की सेवा की भावना रखकर अपने दायित्वों का आमजनों के प्रति निर्वहन करने का संकल्प लें। इस अवसर पर कान से सुनने में परेशानी से पीड़ित नागरिक रामलाल पाटले को श्रवण यन्त्र प्रदत्त किया। साथ ही कोपलवाणी के मूक – बधिर विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत भाव – भँगिमा से सुन्दर तरीके से प्रस्तुत देशभक्ति गीत की प्रस्तुति दी गई ।शिविर में समस्त उपस्थित जनों को वर्ष 2047 तक भारत को समृद्ध एवं विकसित राष्ट्र बनाने की सामूहिक शपथ दिलवायी गई ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!