न्यूजलाइन नेटवर्क , सुकमा ब्यूरो
सुकमा : कोंटा तहसील के कोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र ग्राम पंचायत पालाचलमा के आमापेंटा गांव में समस्योंं का अंबर देखने को मिल रहा है, आइए क्या कुछ मामला है जानते हैं। ग्रामीणों का कहना है की गांव में सात साल पूर्ण होने को है अभी तक सरपंच एवं सचिव अभी तक रोड का दर्शन करते नजर आ रहे है। प्रशासन से मिलने वाली योजनाओं का पूरी तरह लाभ ना मिल पाना कोषों दूर है। ग्रामीणों का कहना है की वृद्धा पेंशन,विधवा पेंशन योजना,सड़क, बिजली,हैंडपंप आदि समस्यों को ग्राम सभा ना रकर उल्लेख करना उचित नही है। आंगनबाड़ी केंद्र कार्य 3 वर्षों से अपूर्ण इसकी निराकरण करने अभी तक कोई सरकारी कर्मचारी नहीं पहुंच पाना अविश्वनीय है।इस तरह प्रशासन का लाभ ना ले पाना ग्रामीणों को दूर दूर तक साफ नजर आ रहा है। प्राथमिक शाला आमापेंटा में 6 महीने से हैंडपंप खराब है इसकी जानकारी देने के बावजूद भी प्रशासन से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।जिससे स्कूल छात्राओं को मध्यान्ह भोजन के पश्चात एवं प्यास लगने से पीने के लिए पानी की खिल्लत होती है। गांव में स्कूल बोरिंग सहित कुल 3 हैंडपंप है। जिसमे 2 हैंडपंप खराब होने से ग्रामीणों को भी पानी के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है। समस्यों का जिक्र करने पहुंचे उपस्थित ग्रामीण माड़वी भीमा, माड़वी हड़मे, सोढ़ी भीमम्मा, माड़वी मासे, तुनकी बजारी,तुनकी कन्नी,माड़वी पोज्जा, कोमरम चंद्री, दूधी सुकड़ी,दूधी भीमा,कोमरम रामकृष्णा,सोढ़ी मासे,तुनकी नागा,कोमरम बधरी,तुनकी रामे,पोडियम हडमे कोमरम गंगा है।