न्यूज़लाइन नेटवर्क, सारंगढ़ बिलईगढ़
बिलईगढ़ : कलेक्टर बिलाईगढ़ विकासखंड के ग्राम सुतीउरकुली में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में शामिल हुए।इस अवसर पर चौहान ने विकसित भारत संकल्प यात्रा संकल्प दिलाया।उन्होंने कहा कि समय पर लाभ दिलाना मेरा और विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य है।
विकसित भारत संकल्प यात्रा में,सरकार के योजनाओं में और राजस्व आपदा के तहत मेरे जिले में कार्यरत सभी अधिकारी और कर्मचारीके साथ मिलकर जनता भी काम करें,तो मैं विश्वास दिलाता हूं कि 24 घंटे में आरबीसी अंतर्गत प्राकृतिक आपदा से आकस्मिक मृत्यु जैसे प्रकरण में 4 लाख का सहयोग राशि दिलाऊंगा।इस अवसर पर अथिति सुभाष जालान ने कहा कि इस यात्रा में शिविर में सरकार की योजनाओं का गांव गांव में लाभ दिया जा रहा है।कलेक्टर ने सभी विभागो के स्टाल का निरीक्षण किया।
कलेक्टर ने खेत में कृषि विभाग द्वारा ड्रोन प्रदर्शन का अवलोकन किया।महिलाओं और स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘‘धरती कहे पुकार के‘‘ से खेतों में जैविक खाद के प्रयोग का संदेश दिया गया।इस अवसर पर एसडीएम डॉ स्निग्धा तिवारी, सीईओ योगेश्वरी बर्मन,उप संचालक कृषि आशुतोष श्रीवास्तव,पशु चिकित्सा अधिकारी सुनील जोलहे,वन अधिकारी आसिफ खान, जनप्रतिनिधिगण,अधिकारी कर्मचारी और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।