रिपोर्ट :-जी के पी राजू (बिहार)
बिहार के वैशाली जिले के प्रखंड पटेढ़ी बेलसर के कई पंचायतों में वर्तमान उपमुखिया पर अविश्वास प्रस्ताव लगने का सिलसिला जारी हैं l बेलसर पंचायत के उपमुखिया पर अविश्वास प्रस्ताव लगने की खबर सुनते ही उक्त प्रखंड के और भी पंचायतों के वार्ड सदस्य अपने अपने पंचायत के उपमुखिया पर अविश्वास प्रस्ताव लगाने की तैयारी में जुटे हुए थे, सोमवार को ग्राम पंचायत पंचायत साईन और चकगुलामुद्दीन के उपमुखिया पर अविश्वास प्रस्ताव का लिखित आवेदन सबंधित विभागों में रीसीव करा दिया गया हैं l
उपमुखिया पर अविश्वास प्रस्ताव लगने का मुख्य कारण वार्ड सदस्यों के साथ कोई बैठक नहीं करना, सरकारी योजनाओं की जानकारी नहीं देना प्रमुख हैं lप्रखंड पटेढ़ी बेलसर के प्रखंड उपाध्यक्ष वार्ड संघ शिवजी कुमार ने बताया की उक्त प्रखंड के सभी नौ पंचायतों के उपमुखिया पर अविश्वास प्रस्ताव लगाने की तैयारी में वार्ड सदस्य पहले से लगे हुए हैं l
शिवजी कुमार ने बताया की उपमुखिया वार्ड सदस्य के वोट से ही बनते हैं,लेकिन उपमुखिया बनने के बाद, वार्ड सदस्य के साथ बैठक करना, सरकारी योजनाओं की जानकारी देने का काम कुछ उपमुखिया नहीं करते हैं l वैसे उपमुखिया पर ही वार्ड सदस्यों द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लगाया जा रहा हैं l
प्रखंड पटेढ़ी बेलसर के तीन पंचायतों मे उपमुखिया पर अविश्वास प्रस्ताव लग चुका हैं l
बाकी पंचायतों में भी उपमुखिया पर अविश्वास प्रस्ताव लगाने को लेकर वार्ड सदस्यों द्वारा बैठक किया जा रहा हैं l