
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी प्रखंड के ग्राम पंचायत कुढ़नी मुखिया पर उसी पंचायत के रजनीश कुमार ने अनुमंडलीय लोग शिकायत निवारण पदाधिकारी पश्चिमी मुजफ्फरपुर के समक्ष पंचायत में हो रहे विकास के कामों में घोटाला को लेकर शिकायत किया था।
जिसके आलोक में आज जांच टीम कुढ़नी पंचायत पहुंची आपको बता दे की कुढ़नी पंचायत में इससे पहले 20 अक्टूबर 2023 को कुढ़नी प्रखंड जांच टीम के द्वारा जांच की गई थी परंतु उस जांच से आवेदनकर्ता रजनीश कुमार संतुष्ट नहीं हुआ था ।
फिर खष्टम और 15वीं वित योजना सहित अन्य योजनाओं को लेकर 9 जनवरी 2024 को जिला जांच टीम में सकरा प्रखंड के पंचायती राज पदाधिकारी अभय कुमार और उनके सहयोगी एक कनीय अभियंता को प्रतिनियुक्त किया गया था।
जांच टीम के पदाधिकारी ने कुढ़नी पंचायत के विभिन्न गांव की योजना स्थल पर जाकर जांच किया ।
वहीं जांच उपरांत जांच पदाधिकारी ने बताया कि कई जगहों में अनिमियतता पाई गई है
जिसका रिपोर्ट तैयार कर अनुमंडलीय लोग शिकायत निवारण कार्यालय मुजफ्फरपुर को भेजा जाएगा ।
वही शिकायतकर्ता इस जांच से भी संतुष्ट नहीं दिखे ।
शिकायतकर्ता रजनीश कुमार ने कहा जांच निष्पक्ष नहीं किया गया।
वही मुखिया नन्दकिशोर यादव ने कहा कि मेरे पंचायत में चार-चार बार जांच टीम आ गई ।
सर सारा आरोप बुनियाद है जो व्यक्ति मेरे ऊपर गवन का आरोप लगा रहा है।
उससे पहले से ही हमारे साथ केस मुकदमा चल रही है
साजिश कर मेरे ऊपर जांच करवाई जा रही है।
तो आइए सीधे लिए चलते हैं मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी और सुनाते हैं जांच पदाधिकारी अभय कुमार ने क्या कुछ कहा सुनिए यह रिपोर्ट
न्यूज़ लाईन नेटवर्क के लिए मुजफ्फरपुर से बिहार संवाददाता जी के पी राजू की रिपोर्ट:-