Breaking News/ब्रेकिंग न्यूज

रिपोर्ट–नवनीत, प्रयागराज

➡लखनऊ-स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के राष्ट्रीय पुरस्कार घोषणा, सरकार ने स्वच्छता पर राष्ट्रीय पुरस्कारों की घोषणा की, उत्तर प्रदेश ने इन पुरस्कारों में अभूतपूर्व प्रदर्शन किया, पुरस्कार नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा ने कहा , यूपी ने एक इतिहास रच दिया, क्योंकि ये पहली बार है यूपी के दो प्रमुख शहरों को राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है, पीएम के आशीर्वाद,सीएम के मार्गदर्शन में बड़ा बदलाव, हमने यूपी के शहरी प्रबंधन में बहुत बड़ा बदलाव लाये हैं, नगर विकास विभाग के अधिकारियों,कर्मचारियों को बधाई , ‘हम अगले साल और भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे- ए.के. शर्मा, यूपी के 2 शहरों को पहली बार स्वच्छता के लिए पुरस्कार मिला, राष्ट्रीय पुरस्कार पाने वाले 13 शहरों में से 2 यूपी के ही हैं, तीन अन्य शहरों को पहली बार क्षेत्रीय पुरस्कार मिला है], नोएडा, गाजियाबाद, अलीगढ़, आगरा को राज्य पुरस्कार मिला, फिरोजाबाद, लखनऊ, कानपुर को राज्य पुरस्कार मिला, झांसी,गोरखोर और वाराणसी को राज्य पुरस्कार मिला, यूपी ने कचरा मुक्त शहर जीएफसी में उत्कृष्ठ प्रदर्शन किया , bऐसे शहरों में पिछले दो वर्षों में 13 गुना की वृद्धि हुई, यूपी ने ओडीएफ बनाने में बड़ी सफलता हासिल ही है, स्वच्छ सर्वेक्षण गंगा टाउन में मिला पुरस्कार, गंगा टाउन में वाराणसी को मिला पहला पुरस्कार, गंगा टाउन में दूसरा पुरस्कार प्रयागराज को मिला, यूपी से शहरी विकास मंत्री ए के शर्मा को दिया पुरस्कार , प्रयागराज के नगर आयुक्त चंद्रमोहन गर्ग को मिला पुरस्कार, प्रयागराज के महापौर गणेश केसरवानी को मिला पुरस्कार , राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सभी को पुरस्कार दिया.

➡लखनऊ – फर्जी दस्तावेजों पर नौकरी कर रहे 382 शिक्षक होंगे बर्खास्त, यूपी एसटीएफ की जांच में दोषी मिले शिक्षकों पर होगी कार्रवाई, जांच में दोषी मिले शिक्षकों पर कार्रवाई की संस्तुति की, 3 साल से हो रही मामले की जांच,कई और शिक्षक रडार पर, अब 382 शिक्षकों को जल्द बर्खास्त किया जा सकता है, यूपी एसटीएफ ने बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखा है, दोषी पाए गए शिक्षकों को बर्खास्त करने के लिए पत्र लिखा, 48 जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखा है.

➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन , अयोध्या-अहमदाबाद के लिए हवाई सेवा शुरू-सीएम, मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभारी हूं-सीएम, प्रधानमंत्री मोदी के करकमलों से साकार हुआ-सीएम, अयोध्या से अहमदाबाद के लिए नई सेवा जुड़ी-सीएम, इंडिगो अपनी सेवा देने में साकार साबित हुई-सीएम, ‘अमौसी से इंडिगो की 84 फ्लाइटें प्रतिदिन उड़ान भरती है’, ‘वाराणसी,आगरा और कानपुर से भी अयोध्या की फ्लाइट’, लगभग 10 वर्षों से वायु सेवा में वृद्धि हो रही है-सीएम, ‘गुजरात से जुड़े श्रद्धालुओं को आने-जाने में आसानी होगी’, अयोध्या में एयरपोर्ट सिर्फ एक कल्पना थी-सीएम , अयोध्या एयरपोर्ट निर्माण कार्य समय से पूरा हुआ-सीएम, अयोध्या से सड़क मार्ग,वायु मार्ग की बेहतर सुविधा मिल ही, ‘अयोध्या एयरपोर्ट पर लगभग 100 चार्टर्ड प्लेन पहुंचेंगे’, ‘रामलला प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर पहुंचेंगे चार्टर्ड प्लेन’, प्रतिदिन अयोध्या के लिए नई-नई उड़ाने जोड़ते जा रहे-सीएम, अयोध्या के लिए नई सेवा प्रारंभ करने के लिए आभार-सीएम.

➡लखनऊ- पीडब्ल्यूडी में मिट्टी का खेल, 3 अभियंता होंगे निलंबित, बलिया प्रयागराज व आगरा में करोड़ों की गड़बड़ियां, तीनों जिलों में करोड़ों के एस्टीमेट में हुईं गड़बड़ियां, बलिया में सड़क के एस्टीमेट में मिट्टी का खेल किया, मिट्टी का खेल करने वाले तीन अभियंता निलंबित होंगे, प्रयागराज और आगरा में भी सड़कों के एस्टीमेट खेल, सड़कों के एस्टीमेट में करोड़ों का खेल सामने आया है, सीएम ने गड़बड़ियां करने वालों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

➡आगरा – थाने पर मैक्सिको की महिला पर्यटक के हंगामे का मामला, महिला पर्यटक के हंगामा, बवाल में 2 सिपाही बुरी तरह जख्मी, थाने की छत पर चढ़ गई थी विदेशी महिला पर्यटक, पर्यटक को न हो नुकसान इसके लिए जख्मी तक हो गए सिपाही, एसीपी ताज सुरक्षा ने बातचीत कर विदेशी महिला को कराया शांत, डॉक्टरों की देखरेख में विदेशी महिला पर्यटक का इलाज शुरू, पुरानी मंडी होटल के पास हंगामे की सूचना पर पहुंची थी पुलिस, दो दिन में एंबेसी से महिला पर्यटक को लेने आएंगे अधिकारी.

➡मैनपुरी-रेचंदा गांव में दबंगों ने बुजुर्ग दुकानदार को जमकर पीटा, बुजुर्ग की पिटाई कर पास के बम्बे में फेंक कर हुए फरार, दुकान से उधार सामान न देने पर दबंगों ने की मारपीट, पीड़ित बुजुर्ग को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती, किशनी थाना क्षेत्र के रेचंदा गांव का मामला .

➡वाराणसी-रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर दीपोत्सव की तैयारी, बीजेपी ने घर-घर जाकर बांटे दीपोत्सव के लिए दीप, वाराणसी के प्रभारी व एमएलसी अरुण पाठक ने बांटे दीप, गरीब परिवारों में वितरित किए गए दीप , 22 जनवरी को दीपोत्सव मनाए जाने की अपील, काशी में भव्य दीपोत्सव मनाए जाने की है तैयारी.

➡अलीगढ़-दिल्ली-NCR में ट्रक ड्राइवरों-कंडक्टरों के साथ अभद्रता-मारपीट, अलीगढ़ से जाने वाले ट्रक ड्राइवरों-कंडक्टरों से अभद्रता-मारपीट, ड्राइवरों को जूतों की माला, साड़ी पहनाकर की जा रही अभद्रता, ट्रक ड्राइवरों के साथ अभद्रता के वीडियो आये सामने, इंडियन बॉटलिंग प्लांट के हैं ट्रक ड्राइवर, आक्रोशित ट्रक ड्राइवरों ने की हड़ताल और धरना-प्रदर्शन, अलीगढ़ में भी रोड पर चलने वाले ट्रक में की गई तोड़फोड़, सूचना के बाद मौके पर प्रशासनिक व पुलिस की टीम पहुंची, लोधा थाना इलाके के इंडियन बॉटलिंग प्लांट करसुआ पर हंगामा.

➡बुलंदशहर -जेई सहित 2 लोगों पर एफआईआर दर्ज, डूडा के म्युनिसिपल इंजीनियर अनमोल अग्निहोत्री ने कराई FIR, जेई अम्बुज त्यागी और एक नागरिक यासीन के खिलाफ FIR, योजना में गबन के आरोप में एफआईआर दर्ज, जेई फर्जी जियो टैगिंग कर सरकार को लगा रहे थे चूना, बिना मकान बनाये ही जारी कर रहे थे ढाई लाख की धनराशि, प्रधानमंत्री आवास योजना को लगा रहे थे पलीता, थाना नरसेना क्षेत्र की बुगरासी नगर पंचायत का मामला.

➡आगरा -आगरा में डायल 112 पुलिस की गुंडागर्दी, फरियादी को ही पीटकर थाने ले गई पुलिस, जमीनी विवाद में बुजुर्ग व्यक्ति ने बुलाई थी पुलिस, पुलिस के कारनामें का वीडियो हुआ वायरल, जमीनी विवाद की सूचना पर पुलिस पहुंची थी गांव, थाना फतेहाबाद के छतरियपुरा का मामला.

➡कौशांबी- मजदूर पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, व्यक्ति गंभीर रूप से हुआ घायल , आनन-फानन में अस्पताल में कराया गया भर्ती, पिपरी के फतेहपुर सहवपुर गांव के पास का मामला.

➡फतेहपुर- संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की हत्या से हड़कंप, रेलवे लाइन के पास मिला युवक का शव, मृतक दीपक की साइकिल एक अंडरपास के पास मिली, पुलिस ने शव अज्ञात में पोस्टमार्टम के लिए भेजा, नाराज परिजनों सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने थाने में काटाहंगामा, आक्रोशित महिलाओ ने थाने की कुर्सियां तोड़ी, बेंच फेंकी, हाइवे पर भी लोगों ने लगाया जाम, औंग थाना क्षेत्र के गोधरौली के पास की घटना.

➡अमरोहा- घरेलू कलह में पति ने पत्नी की गोली मारकर की हत्या , पति विनय शर्मा ने पत्नी आंचल शर्मा को मारी गोली, हत्या कर पति ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, आपसी विवाद के बाद पति ने उठाया बड़ा कदम, पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, थाना धनौरा क्षेत्र के हलपुरा गांव का मामला.

➡बुलंदशहर – भूमाफिया सुधीर गोयल के करीबियों पर ईडी छापे का मामला, व्यापारी नेता नीरज जिंदल, पत्रकार डब्बू मित्तल तलब किये गये, लखनऊ प्रवर्तन निदेशालय में तलब किये गये माफिया के करीबी, दोपहर बाद 3 बजे दोनों को लखनऊ ईडी ऑफिस पहुंचना होगा, भूमाफिया सुधीर गोयल के सहयोगी रहे हैं डब्बू और नीरज जिंदल, भूमाफिया के खिलाफ दर्ज 5 मुकदमों में डब्बू ने लगवाई एफआर, भूमाफिया सुधीर गोयल पर ठगी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप हैं.

➡दिल्ली-इंदौर और सूरत को मिला पुरस्कार, स्वच्छता के लिए प्रथम पुरस्कार मिला, स्वच्छ सर्वेक्षण गंगा टाउन में मिला पुरस्कार, गंगा टाउन में वाराणसी को मिला पहला पुरस्कार, गंगा टाउन में दूसरा पुरस्कार प्रयागराज को मिल, यूपी से शहरी विकास मंत्री ए के शर्मा को दिया पुरस्कार, प्रयागराज के नगर आयुक्त चंद्रमोहन गर्ग को मिला पुरस्कार, प्रयागराज के महापौर गणेश केसरवानी को मिला पुरस्कार, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सभी को पुरस्कार दिया.

➡दिल्ली- दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर किया पोस्ट , आप ने देश में काम की राजनीति की शुरुआत की है-केजरीवाल, हमारे गुजरात दौरे पर विधायकों ने काम बताए-केजरीवाल , ‘गुजरात के हमारे विधायकों ने अपने कामों का बताएं हैं’, ‘गुजरात में एक साल में उन्होंने क्या-क्या काम किए बताया’, ‘इन्होंने पिछले 1 साल में जनता के लिए खूब काम किए हैं’, ‘मैंने और भगवंत मान ने विधायकों से विस्तार से चर्चा की’, ‘विधायकों के साथ बैठकर उनके काम पर विस्तार से चर्चा की’.

Leave a Reply

error: Content is protected !!