न्यूज़लाइन नेटवर्क, सुकमा ब्यूरो
सुकमा : सुकमा जिले ग्राम जग्गाराम ईलाके के ग्रामीणों की उम्मीद की मुस्कान बनी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल जो अपने नक्सल उन्मुलन के कर्तव्य के साथ-साथ ग्रामीणों के जीवन स्तर में सुधार लाने तथा उनके जीवन में उजाला लाने हेतु सतत् प्रयासरत है। आमजन के साथ सहयोग एवं समन्वय स्थापित करने तथा जन सामान्य का गृह मंत्रालय प्रशासन पर विश्वास दृढ़ करने के प्रयास से भारत सरकार महानिदेशालय सीआरपीएफ तथा महानिरीक्षक सीआरपीएफ के दिशा निर्देशन तथा महानिरक्षक परिचालनिक क्षेत्र कोंटा लतीफ कुमार साहू,( कमाण्डेट 288 वाहिनी ) के मार्गदर्शन द्वारा 228 बटालियन सीआरपीएफ जग्गाराम गांव में सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया, जिसमे जग्गाराम, मुलाकिसोली गांव के लगभग 400 से अधिक ग्रामवासियों ने भाग लिया। इस दौरान ग्रामवासियों को, दैनिक उपयोगी में आने वाले जरूरत के समान स्कूली बच्चों के लिए स्कूल बैग, पानी बोतल एवं खेलकूद का सामान, महिला एवं पुरुष के लिए कपड़ा, कृषकों के लिए खाद इत्यादि समान वितरण किया गया तथा साथ में मेडिकल कैंप का भी आयोजन किया गया और वाहिनी के डॉक्टर संदीप वर्मा ( सीनियर चिकित्सा अधिकारी ) के द्वारा चिकित्सीय सहयता प्रदान की गई। इस दौरान लतीफ कुमार साहू,( कमाण्डेट 288 वाहिनी ) महोदय ने अपने सम्बोधन में गांव वालों को भारत सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के फायदे के विषय में अवगत कराया गया तथा भविष्य में इसी प्रकार की जरूरतों के साथ-साथ समन्वय व सहयोग का आश्वासन दिया। यह पहल देश के आजादी का अमृत – महोत्सव के उद्देश्य व देश की सुरक्षा की पृष्ठ भूमि में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मनोज कुमार द्वितीय कमान अधिकारी जी, 228 बटालियन के कंपनी कमाण्डर विष्णु कुमार साह, सहायक कमाण्डेंट एवं निरीक्षक बर्गे संग्राम दत्त उपस्थित रहे।