लोजपा रामविलास पार्टी के आमंत्रण सभा वैशाली के जारंग रामपुर विद्यालय के प्रांगण में किया गया




बिहार के वैशाली जिले के राजकीय मध्य विद्यालय जारंग रामपुर उतरी के प्रांगण में लोजपा नेताओं के द्वारा एक जनसभा किया गया ।
आपको बताते चलें कि लोजपा रामविलास पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह को पहुंचते हैं प्रखंड अध्यक्ष अजेश कुमार सिंह के द्वारा पुष्प की माला पहनाकर उन्हें स्वागत किया ।
साथ ही अन्य वरिष्ठ नेताओं को भी पुष्प की माला से स्वागत किया गया।
मंच का संचालन वैशाली प्रखंड प्रभारी डॉक्टर रजनीश कुमार ने किया।
यह जनसभा का मुख्य उद्देश्य आगामी 16 जनवरी को लोजपा रामविलास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के नेतृत्व में हाजीपुर के अक्षयवट स्टेडियम में संकल्प सभा होना है
जिसको लेकर इस आमंत्रण सभा में लोजपा रामबिलास
पार्टी के राष्ट्रिय उपाध्यक्ष डॉक्टर अरुण कुमार, राष्ट्रिय सचिव कृष्ण कुमार सिह, शंकर झा,प्रदेश के प्रचार प्रसार प्रमुख संजय कुमार सिंह, वरिष्ठ नेता शशी कुमार सिह, संजीत चौधरी,पूर्व विधान पार्षद अजय सिह अलमस्त, वैशाली प्रखण्ड प्रभारी डॉक्टर रजनिश कुमार, पूर्व प्रत्याशी वैशाली विधान सभा अरुण कुमार सिह, युवा नेता दिनेश पुषपम ,वैशाली प्रखण्ड अध्यक्ष अनिल पासवान, पटेढी बेलसर प्रखण्ड अध्यझ अजेश कुमार सिंह, कार्य कर्म प्रभारी संजय पासवान ,स्मृति मंच के मूजफफरपुर जिलाध्यक्ष अशोक भगत सहित सैकड़ो आम जनता मौजूद थे।
जनता के मूल समस्याओं से जुड़ी मुद्दों पर
लोजपा रामविलास पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह से बात किया
बिहार संवाददाता जीकेपी राजू ने सुनिए क्या कुछ कहा अरुण कुमार सिंह।

न्यूज़ लाईन नेटवर्क के लिए वैशाली से बिहार संवाददाता जीकेपी राजू की रिपोर्ट:–

Leave a Reply

error: Content is protected !!