न्यूज़लाइन नेटवर्क, डेस्क
कौशाम्बी : जिले के सैनी कोतवाली क्षेत्र में रविवार की रात मामूली बात को लेकर पिता पुत्र के बीच विवाद हो गया, एक दूसरे को धमकी देते हुए दोनों ने फांसी लगाकर जान देने की कोशिश की, परिजनों ने किसी तरह दोनो को बचाया और पिता को मंझनपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं बेटे का सिराथू के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
सैनी कोतवाली के करनपुर निवासी सुनील कुमार उर 48 वर्ष मेहनत मजदूरी करके परिजनों का भरण पोषण करते है, रविवार की शाम को मामूली सी बात को लेकर सुनील के बेटे अनुज से कहासुनी हो गई।इसके बाद बात इस कदर बिगड़ी की दोनों मारपीट पर आमादा हो गए थे।परिजनों के समझाने पर दोनों लोग शांत हुए लेकिन पिता ने यह कहते हुए धमकी दी कि वह अपनी जान दे देगा। इसके बाद बेटे अर्जुन ने भी कहा वह भी आज के बाद जिंदा नहीं रहेगा। इसके बाद दोनों फांसी पर लटक गए। परिजनों ने किसी तरह दोनों को फांसी के फंदे से नीचे उतारा, और गंभीर हालत में दोनों को सिराथू कस्बे के निजी अस्पताल ले गए। जहां पर डाक्टर ने बेटे को भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया और सुनील कुमार को मंझनपुर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। सौजन्य सूत्र।