न्यूज़लाइन नेटवर्क, डेस्क
कौशाम्बी : जिले के कड़ा धाम थाना क्षेत्र में गांव के बाहर पेड़ के नीचे स्थापित शनिदेव की मूर्ति अज्ञात अराजकतत्वों ने गायब कर दी,सुबह ग्रामीणों ने शनिदेव के मूर्ति को गायब देखा तो हड़कंप मच गया,मूर्ति गायब होने की सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई। कड़ा धाम थाना क्षेत्र के दारानगर के वार्ड नंबर 9 में एक पेड़ के नीचे शनिदेव की मूर्ति को गांव के ही विष्णु साहू ने स्थापित कराई थी,ग्रामीण प्रत्येक शनिवार को मूर्ति की पूजा आदि करते थे,इस शनिवार को भी लोगो ने पूजा की थी।
लेकिन रविवार की रात में किसी अज्ञात अराजकतत्वों ने शनिदेव की मूर्ति को गायब कर दिया,सोमवार की सुबह ग्रामीणों ने मूर्ति गायब देखा तो हड़कंप मच गया,मूर्ति गायब होने की सूचना ग्रामीणों को मिली तो भीड़ जमा हो गई,ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी,पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
:- सौजन्य सूत्र