क्रिकेट की पहचान पूरी दुनिया में है- विजय सिंह गौंड

रिर्पोट – तवर अब्बास /अहमद राजा, म्योरपुर।

म्योरपुर ।स्थानीय कस्बा में स्थित खेल मैदान पर मंगलवार को 20 वा अंतर्राजीय क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच बीना और हिंडाल्को के बीच खेला गया। हिंडाल्को ने निर्धारित 18 ओवर में सभी विकेट खो कर 124 रन बनाया। बीना की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। लेकिन तीसरे और चौथे विकेट की साझेदारी ने टीम को संभाला और अंत में 5 विकेट खो कर बिना ने 5 विकेट से हिंडालको को हराकर उद्घाटन मैच जीत लिया। शनि ने गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिया और बल्लेबाजी करते हुए 32 रन बनाए। अच्छा प्रदर्शन पर शनि को मैन आफ दी मैच का पुरस्कार वरिष्ठ पत्रकार जगतनारायण विश्वकर्मा और विवेक वर्मा के हाथो दिया गया। मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व ब्लॉक प्रमुख संजय यादव और विशिष्ट अतिथि पूर्व राज्य मंत्री विजय सिंह गोंड ने फीता काट कर किया और खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त करने के साथ अपने संबोधन में कहा कि क्रिकेट आज दुनिया का पसंदीदा खेल बन गया है।खेल हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभप्रद है। साथ ही यह जाति धर्म से हट कर प्रेम और भाई चारा को बढ़ावा देता है। चकिया के पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार ने कहा की ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह का बड़ा आयोजन से क्षेत्रीय खिलाड़ियों को सीखने का मौका मिलेगा ।इस दौरान आयोजन समिति के अध्यक्ष रंजीत जायसवाल,प्रेमचंद यादव,गणेश जायसवाल,विवेक वर्मा, साकिर अंसारी अभिषेक अग्रहरी, रजत,हिमांशु तिवारी,अनवर अली सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे। अंपायर की भूमिका पंकज सिंह,समशद अली,तथा स्कोरर जैफ सिद्धिकी, कमेंट्री की भूमिका शोएब अंसारी ने निभाई।

Leave a Reply

error: Content is protected !!