विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में केन्द्र शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं के क्रियान्वयन में गति लाने की जरूरत – राजनांदगांव कलेक्टर

न्यूज़लाइन नेटवर्क, राजनांदगांव ब्यूरो

राजनांदगांव : कलेक्टर संजय अग्रवाल ने कहा कि सभी विभाग जनहितकारी कार्यों के प्रस्ताव अपने विभागों में भेजे एवं बजट में स्वीकृत कार्यों के लिए प्रक्रिया पूरी करें। उन्होंने कहा कि केन्द्र शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं को विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के क्रियान्वयन में गति लाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि केन्द्र शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं को वनाधिकार पट्टा प्राप्त हितग्राहियों तक पहुंचाने के लिए विशेष तौर पर कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि चिन्हांकित शहरी एवं ग्रामीण वनाधिकार पट्टा प्राप्त हितग्राहियों की भूमि को भुईयां में प्रविष्टि करें। आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, प्रधानमंत्री जनधन योजना, जाति प्रमाण पत्र, किसान सम्मान निधि, सोलर पंप प्रदाय जैसी योजना से हितग्राहियों लाभान्वित करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के किसानों की संख्या बढ़ी है। सभी पात्र पंजीकृत किसानों को योजनाओं का लाभ मिले। कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग, मत्स्य पालन, पशुपालन विभाग में निरस्त किए गए आवेदन का निराकरण करने के निर्देश बैंकर्स को दिए। उन्होंने कहा कि जिले में लगभग 9 हजार दिव्यांगजन हैं, सभी के राशन कार्ड शीघ्रता से बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने दिव्यांगजनों को उपकरण, पेंशन, छात्रवृत्ति सहित शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए शिविर का आयोजन करने के निर्देश दिए। अधिकारियों से दिव्यांगजनों के लिए संवेदनशीलतापूर्वक कार्य करने कहा। 22 जनवरी को अयोध्या में श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा-रामोत्सव के लिए रोशनी तथा आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अटल मानिटरिंग पोर्टल के माध्यम से मुख्यमंत्री केन्द्र एवं राज्य शासन द्वारा किए जा रहे कार्यों की स्वयं मानिटरिंग करेंगे। उन्होंने सभी विभागों को शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण करने तथा पोर्टल में एण्ट्री करने कहा। उक्त दिशा-निर्देश कलेक्टर संजय अग्रवाल ने कलेक्टोरेट में आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में दिए।

कलेक्टर संजय अग्रवाल ने गंभीर कुपोषित बच्चों के सुपोषण के लिए आवश्यक निर्देश दिए। हेल्थ फ्राईडे अंतर्गत गर्भवती, शिशुवती एवं एनीमिक महिलाओं के खान-पान, टीकाकरण के संबंध में जागरूकता के लिए कहा। इसके साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में बच्चों के स्वास्थ्य की जांच करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले को कुपोषित मुक्त जिला बनाने की दिशा में सभी को समन्वित एवं योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने की जरूरत है। कलेक्टर ने कहा कि 20 जनवरी को आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने की दिशा में परिणाममूलक कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि सिंचाई के रकबे को बढ़ाने के लिए कार्य करना है। अब हर ग्राम पंचायत में अमृत सरोवर का निर्माण किया जाएगा। जिन स्थानों में प्राकृतिक तरीके से पानी रूकता है, वहां कार्य करें। उन्होंने जल जीवन मिशन अंतर्गत स्थानीय स्तर पर प्लंबर हेतु कौशल विकास विभाग को प्रशिक्षण देने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि श्रम विभाग की श्रमेव जयते योजना अंतर्गत पंजीकृत श्रमिक एन्ड्राईड फोन के माध्यम से पंजीयन एवं नवीनीकरण भी करा सकते हैं। इसके बारे में अधिक से अधिक जानकारी श्रमिकों को प्रदान करने कहा। मुख्यमंंत्री निर्माणी श्रमिक योजना के तहत जिले में 104 तथा मुख्यमंत्री श्रमिक पेंशन योजना के तहत लगभग 75 हितग्राही लाभान्वित किए जा रहे हैं। जिसके अंतर्गत 1500 पेंशन के तौर पर प्रदान किया जा रहा है। कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना, किसान के्रेडिट योजना की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशों के अनुरूप से 21 क्विंटल प्रति एकड़ की दर से किसानों से धान की खरीदी की जाएगी। धान का अवैध परिवहन करने वाले कोचियां एवं बिचौलियों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। सभी जिला स्तरीय अधिकारी को धान खरीदी केन्द्रों में निरीक्षण करने कहा। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह, फसल कटाई प्रयोग, उच्च न्यायालय के प्रकरणों सहित शासन की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की।

जिला पंचायत सीईओ अमित कुमार ने कहा कि राजनांदगांव विकासखंड में विकसित भारत संकल्प यात्रा 18 जनवरी को समाप्त होगी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में ओडीएफ के लिए व्यवहार परिवर्तन करने की जरूरत है। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में गति लाने के निर्देश दिए। मनरेगा अंतर्गत श्रमिकों की संख्या बढ़ाने तथा वसूली के प्रकरण तथा लखपति दीदी योजना के संबंध में कहा।

इस अवसर पर वनमंडलाधिकारी राजनांदगांव श्रीमती सलमा फारूकी, अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर, नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता, संयुक्त कलेक्टर एवं अतिरिक्त परिवहन अधिकारी वीरेन्द्र सिंह, एसडीएम अरूण वर्मा, संयुक्त कलेक्टर खेमलाल वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!