सीआरपीएफ के द्वारा स्थानीय युवाओं का मनोबल बढ़ाने क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ

न्यूज़लाइन नेटवर्क, सुकमा ब्यूरो

कोंटा : सुकमा जिला के अंतर्गत ग्राम पंचायत एर्राबोर में सुनील कुमार राय पुलिस उपमहानिरीक्षक कोंटा सीआरपीएफ एवं लतीफ कुमार साहू कमांडेंट 228 बटालियन के0रि0पु0बल द्वारा एर्राबोर क्षेत्र के अंतर्गत युवा को खेल के प्रति प्रोत्साहन करने एवं खेल भावना को आगे बढ़ाने हेतु एर्राबोर प्रीमियर लीग टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। जिसमे स्थानीय क्षेत्र के कुल 8 टीमों एर्राबोर, मनिकोंटा, आरगट्टआ,गगनपाल्ली,बर्रेमोगा, कनाईगुड़ा, असिरगुड़ा एवं डी0आर0जी0 एर्राबोर ने भाग लिया है। सभी टीमे और आस पास के ग्रामीण क्षेत्र से आये हुए दर्शकगण ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। जैसे किसी भी क्षेत्र का सर्वांगीण विकास और भविष्य, वहां के रहने वाले लोगों की क्षमता एवं शक्ति पर निर्भर करता है। इसमे प्रमुख योगदान युवाओं का ही होता है, इसी क्रम में हम युवाओ के प्रति इस टूर्नामेंट के माध्यम से यह के ग्रामीण यावाओ के अन्दर जागरूता लाने हेतु युवाओं में खेल भावना, व्यक्ति विकास करना एवं युवाओ में एकता मनोरंजन बनाएं रखने में संयोग प्रदान करना। इसके माध्यम से समुदाय के साथ मिलकर सामाजिक सेवा के क्षेत्र में अपनी प्रतिबद्धता कराता है। हम आशा करते है की इस तरह के कार्यक्रम से समृद्ध और सामाजिक समरसता की दिशा में आगे बढेंगे। दिनांक 20.01.2024 को एर्राबोर प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट समापन समारोह में जिला मजिस्ट्रेट सुकमा द्वारा संचालित एवं विजेता एवं उपविजेता टीम को इनाम की राशि एवं ट्राफी/ क्रिकेट कीट ड्रेस आदि सामग्री वितरण की कार्यवाही किया जायेगा। कार्यक्रम मनोज कुमार, द्वितीय कमांडेंट अजीत कुमार सिंह, उप कमांडेंट सुजीत कुमार झा, उप कमांडेंट संदीप वर्मा सीनियर मेडिकल अधिकारी के0 नागी सहा0 कमा0, बिश्नु कुमार सहा0 कमा0 एवं श्री अजय कुमार उपस्थित रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!