उपमुख्यमंत्री अरूण साव ने दैनिक “न्यूज़लाइन नेटवर्क” समाचार पत्र का किया विमोचन
न्यूजलाइन नेटवर्क , रायपुर ब्यूरो
रायपुर : उपमुख्यमंत्री व पीडब्ल्यूडी नगरीय प्रशासन व विधि विधायी मंत्री अरूण साव ने आज सुबह यहां सिविल लाइन स्थित आवास में दैनिक “न्यूज़लाइन नेटवर्क” समाचार पत्र का विमोचन किया। समाचार पत्र के प्रदेश प्रमुख व स्थानीय संपादक जर्नलिस्ट खेमेश्वर पुरी गोस्वामी जी हैं, जो इस अवसर पर मौजूद थे।
न्यूज़लाइन नेटवर्क सरकार की योजनाओं के लाभ को लेकर जनजागरुकता के लिए जाना जाता है। जर्नलिस्ट खेमेश्वर पुरी गोस्वामी पत्रकारिता के साथ हिंदी भाषा के साहित्यकार व समसामयिक विषयों के लेखक हैं।
उक्त अवसर पर न्यूज़लाइन नेटवर्क कार्यालय की टीम के सदस्य उपस्थित रहे।