जनपद में सड़कों के गड्ढा मुक्ति/मरम्मत कार्यों के प्रगति के संबंध में जिलाधिकारी के अध्यक्षता में समीक्षा बैठक संपन्न

मंडी परिषद के अधीन सड़कों की मरम्मत/गड्ढा मुक्ति कार्यों में विलंब के कारण सचिव को स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के दिए निर्देश।

रिपोर्ट- डा.बीरेन्द्र सरोज आजमगढ

मऊ / जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार के अध्यक्षता में जनपद में गड्ढा मुक्ति अभियान के तहत सड़कों के मरम्मत कार्यों की प्रगति के संबंध में समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी ने बताया कि लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय एवं निर्माण खंड के अधीन कार्य योजना में सम्मिलित समस्त सड़कों का गढ्ढा मुक्ति/मरम्मत का कार्य पूर्ण कर लिया गया है।विशेष मरम्मत एवं पुनर्निर्माण वाली सड़कों का कार्य अभी अवशेष है। ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के तहत निर्मित सड़कों के गड्ढा मुक्ति के कार्यों की प्रगति की समीक्षा के दौरान अधिशासी अभियंता आरईडी ने बताया कि संबंधित विभाग के पास सड़कों के मरम्मत/ गड्ढा मुक्ति हेतु किसी प्रकार का अनुरक्षण मद का प्रावधान नहीं है। इसके अलावा विभाग द्वारा 16 मार्गो का निर्माण एफडीआर तकनीक द्वारा कराया जा रहा है, जिनमें से एक सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका हैं। दो जगह कार्य प्रगति पर है तथा शेष सड़कों पर जनवरी के अंत तक एफडीआर बेस कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। जिलाधिकारी ने एफडीआई तकनीक से निर्मित होने वाले सड़कों के लिए निर्धारित समय सीमा 30 नवंबर के दृष्टिगत अभी भी मात्र एक सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण होने तथा दो सड़कों के निर्माण कार्य प्रगति पर होने पर अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को कड़ी फटकार लगाते हुए मुख्य विकास अधिकारी को संबंधित विभाग द्वारा निर्माणाधीन समस्त सड़कों का चरणबद्ध जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।मंडी परिषद द्वारा मरम्मत/ गड्ढा मुक्त किए जाने वालों सड़कों की समीक्षा के दौरान अभी भी किसी भी सड़क पर पैचअप कार्य प्रारंभ ना होने पर उन्होंने सचिव मंडी परिषद को कड़ी फटकार लगाते हुए स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने जिला पंचायत,गन्ना विकास विभाग एवं सिंचाई विभाग द्वारा गड्ढा मुक्त किए जाने वाली सड़कों की प्रगति की भी समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को विभागों द्वारा कार्य योजना में सम्मिलित सड़कों का शत प्रतिशत गड्ढा मुक्त किए गए कार्यों की खंड विकास अधिकारियों के माध्यम से क्रास चेकिंग कराने के भी निर्देश दिए। उन्होंने समस्त अधिशासी अधिकारियों को उनकी कार्य योजना में गड्ढा मुक्त/मरम्मत हेतु सम्मिलित समस्त सड़कों केअवशेष कार्यों को दीपावली के पूर्व पूर्ण करने के निर्देश दिए। अन्यथा की स्थिति में कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी जिलाधिकारी द्वारा दी गई। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रशांत नागर,अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी चक्रेश क्रेन एवं आर एन सिंह यादव, अधिशासी अभियंता सिंचाई वीरेंद्र कुमार सहित अन्य संबंधित अधिशासी अभियंता एवं अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!