केन्द्र सरकार की प्रधानमंत्री ई-बस सेवा में रायपुर को मिलेगी 100 ई-बसें

केन्द्र सरकार की प्रधानमंत्री ई-बस सेवा में रायपुर को मिलेगी 100 ई-बसें

न्यूज़लाइन नेटवर्क, रायपुर ब्यूरो
रायपुर : केन्द्र सरकार की प्रधानमंत्री ई-बस सेवा के अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य के रायपुर सहित 4 शहरों का चयन हुआ है। इस सेवा के अंतर्गत केन्द्र सरकार से रायपुर शहर को सार्वजनिक परिवहन हेतु 100 इलेक्ट्रॉनिक बसें प्राप्त होगी। रायपुर कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के मार्गदर्शन में नगर निगम रायपुर ने सार्वजनिक परिवहन हेतु ई-बस सेवा की सुविधा हेतु भारत सरकार के इस योजना में चयनित होने विस्तृत कार्य योजना प्रतिवेदन केन्द्र सरकार को प्रेषित किया था। छत्तीसगढ़ के रायपुर, कोरबा, भिलाई-दुर्ग, बिलासपुर को इस योजना का लाभ मिला है। छत्तीसगढ़ के इन शहरों को 240 ई-बसों की स्वीकृति मिली है।

नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने बताया है कि सितंबर माह में प्रधानमंत्री ई-बस सेवा हेतु 169 शहरों में से 100 शहरों ने चयन हेतु अपनी दावेदारी केन्द्र सरकार के समक्ष प्रस्तुत की थी। रायपुर सहित छत्तीसगढ़ के कोरबा, भिलाई-दुर्ग, बिलासपुर ने ई-बस सेवा योजना में चयन हेतु अपना विस्तृत कार्य योजना के साथ अपनी दावेदारी की थी। केन्द्र सरकार ने रायपुर हेतु 100, कोरबा हेतु 40, भिलाई-दुर्ग हेतु 50 और बिलासपुर हेतु 50 ई-बसों की स्वीकृति प्रदान की है। देश के 169 शहरों ने सार्वजनिक परिवहन की प्रधानमंत्री ई-बस सेवा हेतु अपना डीपीआर केन्द्र सरकार को प्रस्तुत किया था, जिसमें से राजधानी रायपुर सहित चयनित अन्य शहरों को इस सेवा का लाभ मिला है।

उन्होंने आगे बताया कि प्रधानमंत्री ई-बस सेवा योजना के अंतर्गत चयन हेतु केन्द्र सरकार द्वारा विभिन्न मापदंड निर्धारित किए गए थे। इन हेतु बस डिपो हेतु जमीन की उपलब्धता, रोशनी व अन्य बुनियादी सुविधाएं, वर्तमान में संचालित बसों की जनसंख्या के आधार पर संख्यात्मक अनुपात, सार्वजनिक बस सेवा से होने वाले आय जैसे मापदंड पर अंक निर्धारित किए गए थे। उन्होंने बताया कि अंक आधारित गणना के आधार पर वरीयता प्राप्त शहरों में रायपुर सहित छत्तीसगढ़ के अन्य 03 शहर चयनित हुए है। अब इन शहरों में ई-बसों का संचालन होगा। मिश्रा ने राष्ट्रीय स्तर की कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच प्रधानमंत्री ई-बस सेवा योजना हेतु रायपुर के चयन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विस्तृत परियोजना तैयार करने में जुटी पूरी टीम को शाबाशी दी है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!