भूपेश बघेल की प्रतिक्रिया चोर की दाढ़ी में तिनका जैसा,अनाप-शनाप बयान बाजी से लाभ नहीं – गजेन्द्र यादव

भूपेश बघेल की प्रतिक्रिया चोर की दाढ़ी में तिनका जैसा,अनाप-शनाप बयान बाजी से लाभ नहीं – गजेन्द्र यादव

न्यूज़लाइन नेटवर्क, दुर्ग ब्यूरो
दुर्ग : कांग्रेस नेता पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर मुकदमा दर्ज होने और उसे पर अभियुक्त बघेल द्वारा प्रेस में दी गई प्रतिक्रिया को लेकर दुर्ग शहर विधायक गजेंद्र यादव द्वारा भाजपा कार्यालय में ली गई प्रेस वार्ता में कहा कि वास्तव में भूपेश बघेल की प्रतिक्रिया चोर की दाढ़ी में तिनका जैसा ही है भूपेश जी को जो भी कहना है संबंधित एजेंसी या कोर्ट में कहना चाहिए अनाप-शनाप राजनीतिक बयान बाजी से कोई लाभ नहीं होगा‌।यादव ने कहा कि सोशल मीडिया पर घूम रही प्राथमिक के दो पन्नों पर अपनी भड़ास निकालने से बेहतर है कि अभियुक्त उचित माध्यम से मुल कापी प्राप्त कर न्यायिक प्रक्रिया का सामना और सम्मान करें भूपेश बघेल या तो तब की कांग्रेस सरकार के खिलाफ महादेव ऐप से संबंधित जितने भी विषय वह उससे कहीं अधिक गंभीर और विस्तृत है जितना इस दो पेज में है | किसी भी संदेही या अभियुक्त पर जांच एजेंसियों की कार्रवाई नियमित प्रक्रिया का हिस्सा है कानून के किसी का कद या पद के आधार पर भेदभाव नहीं करता ना इससे कोई राजनीतिक अर्थ है चुनाव आदि से इसका कोई संबंध नहीं है कानून अपना काम करेगा जांच एजेंसी या अपना काम कर रही है वे गुण दोष के आधार पर निर्णय लेने स्वतंत्र है,गजेंद्र यादव ने कहा कि जहां तक महादेव ऐप का विषय है तो कांग्रेस के समय से इसकी जांच प्रक्रिया प्रारंभ हुई थी ऐसे तब की कांग्रेस सरकार का भी दावा था कि अब जब कार्रवाई आगे बड़ी है तो कांग्रेस के पेट में दर्द होना साबित करता है की सारी दाल ही उसकी काली है | छत्तीसगढ़ की जनता की गाड़ी कमाई को लूटकर इसका हिस्सा कहां तक पहुंचता था यह अभियुक्तों के वीडियो से भी सामने आया ही था समाचारों में काफी कुछ इससे पहले भी आ चुका है एड के जांच में स्पष्ट रूप से सामने आया था की असीम दास नामक व्यक्ति के कब्जे से जो 5.39 करोड रुपए ईडी ने बरामद किए थे उसे भूपेश बघेल को पहुंचाने के लिए दिया गया था ऐसा आसीम दास ने कहा था इस तरह से जो भी वीडियो शुभम सोनी का भी दुबई से जारी हुई था उसमें भी करोड़ों रुपए की रकम अभियुक्त भूपेश बघेल को देने की बात सामने आई थी आज भी अप गूगल पर 508 करोड़ पर टाइप करें तो भूपेश जी के कारनामे सामने आएंगे। कांग्रेस द्वारा प्रदेश के युवाओं से की गई यह ठगी और लूट बर्दाश्त के काबिल नहीं है यह उसे भरोसे की हत्या है जो गलती से जनता ने 2018 में कांग्रेस पर कर लिया था यह कांग्रेस द्वारा जनता से किया गया अन्याय है जो भी इसके दोषी हो चाहे वह कितने भी बड़े हो उन पर कार्रवाई होनी चाहिए छत्तीसगढ़ महतारी को लौटकर अपने आका का एटीएम बन चुके लोगों को बेनकाब होना चाहिए | जहां तक राजनीतिक द्बेष कार्रवाई का आरोप है तो पहले ही कहा है कि हमने कांग्रेस के समय ही यह जांच शुरू हुई थी ऐसा तब की सरकार का दावा भी था उसी सिलसिले में जैसे-जैसे तथ्य सामने आ रहे हैं कार्रवाई आगे बढ़ रही है ऐसे में भाजपा पर आरोप लगाना बेमानी है , खिसीयहट है ,भूपेश की बौखलाहट है। कांग्रेस सरकार में शक्तिशाली रहे नेता और अफसरों पर अन्य मामलों में भी लगाएगा आरोप इतनी अधिक मजबूत है कि सुप्रीम कोर्ट तक इन्हें जमानत नहीं दे रहा है महीनों से भी सभी जेल में बंद है बार-बार जमानत मांगने पहुंचने पर सुप्रीम कोर्ट ने तो कोयला घोटले के अभियुक्त पर ₹100000 का जुर्माना भी लगा दिया था | इसके उलट राजनीतिक मुकदमे आदि जायज करना भूपेश बघेल जी की ही कृत्य रहा था सरकार में आते ही उन्होंने फर्जी मुकदमों की बौछार कर दिया था दर्जनों एस आई टी का गठन कर दिया था बिजली कटौती का पोस्ट फेसबुक पर लिखने तक के लिए राजद्रोह का मुकदमा किया जाता है किंतु कोई भी मुकदमे तब कोर्ट में नहीं टिके लगभग सारे एस आई टी को कोर्ट ने गलत माना तब हाई कोर्ट ने यहां तक टिप्पणी की थी कि मुकदमे राजनीतिक द्बेष वश दर्ज किए गए हैं यह कांग्रेस का चरित्र रहा है। गजेंद्र यादव ने आगे कहा कि भाजपा की सरकार मोदी की गारंटी को पूरा करने में व्यस्त है उसे कांग्रेस जैसा षडयंत्र रचने की ना तो फुर्सत है और ना ही ऐसी कोई मंशा है पार्टी अपनी लड़ाई जनता जनार्दन के न्यायालय में लड़ना जानती है जाट एजेंसी अपने काम कर रही है अभियुक्त भूपेश बघेल की कार्रवाई का सामना करें अनाप-शनाप ब्यान बाजी के उनके खेल को जनता समझ गई है उनके काठ की हंडी जनता कभी चढ़ने नहीं देगी।

Leave a Reply

error: Content is protected !!