
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सारधा मे टीकाकरण व आयुष्मान कार्ड बनाए गए
न्यूज़लाइन नेटवर्क, मुंगेली ब्यूरो
लोरमी : शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय सारधा मे 54छात्र छात्राओ का टीटनेस टीकाकरण एन एम(स्वास्थ्य कार्यकर्ता)श्रीमती रा प्रेमलता कैवर्त द्वारा किया गया। उनके द्वारा शेष बचे बच्चो का आयुष्मान कार्ड भी बनाया गया।टीकाकरण व आयुष्मान कार्ड निर्माण कार्य को राष्ट्रीय कार्य बतलाते हुए प्रधानपाठक प्रदुम्न राम पटेल ने इससे सभी को जोडने का आग्रह किया। शिक्षक डाक्टर सत्यनारायण तिवारी ने टीकाकरण व आयुष्मान कार्ड की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। शिक्षक संतोष कुमार गहरे, नरसिंह राठौर, श्रीमती सावित्री साहू व श्रीमती सरिता साहू ने टीकाकरण व आयुष्मान कार्ड के महत्व पर विस्तृत चर्चा की।