होली में हुड़दंगई करने वालों की खैर नहीं, मुजफ्फरपुर जिले के थानेदारों ने पुलिस बलों के साथ निकाला फ्लैग मार्ग।

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मनियारी थाने में होली और रमजान के त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत है।
इसी कड़ी में शनिवार को मनियारी थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र में पुलिस बलों के साथ फ्लैग मार्च निकाला।
वहीं, त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने का संदेश दिया गया।


इस दौरान मनियारी थाना अध्यक्ष उमाकांत सिंह द्वारा काजिंडा चौक से होते हुए मनियारी बाजार , सोनबर्षा चौक सहित थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया।
थानाध्यक्ष उमाकांत सिंह ने बताया कि के दो प्रतिशत असामाजिक तत्व उपद्रवी पर मेरी नजर है बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उपद्रव:


बता दें कि होली के त्यौहार को देखते हुए मुजफ्फरपुर पुलिस काफी तत्पर है।
जिले में सुशासन व्यवस्था को टाइट रखने के लिए लगातार पुलिस मुख्यालय के ओर से भी निर्देश दिए गए हैं।
मुख्यालय से साफ निर्देश है कि किसी तरह का भी उपद्रव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
वहीं, होली के दिन भी मुज़फ्फरपुर के विभिन्न जगहों पर पुलिस बल तैनात रहेंगे तथा किसी तरह की हुड़दंगई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
साथ ही मुजफ्फरपुर जिले के मनियारी थाने की पुलिस ने लोगों से अपील कि है की किसी तरह के अफवाह पर ध्यान ना दें
इस पर्व को शांति से मनाए आदर्श आचार संहिता को लेकर जो दिशा निर्देश दिया गया है उसका पालन करे कोई भी समस्या दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचना दे।

न्यूज़ लाइन नेटवर्क के लिए मुजफ्फरपुर से बिहार संवाददाता जी के पी राजू की रिपोर्ट:-

Leave a Reply

error: Content is protected !!