शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सारधा मे न्योता भोजन व कलम वितरण किया गया
न्यूज़लाइन नेटवर्क, मुंगेली ब्यूरो
लोरमी : शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय सारधा मे प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजनान्तर्गत शिक्षको द्वारा सभी छात्र-छात्राओ को ऋतु फल अंगूर खिलाकर न्योता भोजन तथा परीक्षा को ध्यान मे रखते हुए सभी विद्यार्थियो को कलम वितरण किया गया।प्रधानपाठक प्रदुम्न राम पटेल ने न्योता भोजन को शासन द्वारा सामाजिक जागरण योजना बतलाया। शिक्षक डाक्टर सत्यनारायण तिवारी ने सभी छात्र-छात्राओ को परीक्षा से बिल्कुल नही घबराने,स्वस्थ और स्वच्छ रहने तथा निरंतर प्रगतिपथ पर अग्रसर होने का आह्वान किया।संतोष कुमार गहरे ने छात्रो को पौष्टिक भोजन करने तथा अनुशासित रहकर अध्ययन करने की बाते कही।शिक्षक नरसिंह राठौर, श्रीमती सावित्री साहू,श्रीमती सरिता साहू ने भी न्योता भोजन योजना तथा परीक्षा की तैयारी विषय पर प्रकाश डाला।उक्त अवसर पर जसवंत सिंह, श्रीमती विमला देवी,श्रीमती फूलबाई व समस्त छात्र छात्राए उपस्थित थे।