मुद्दा विहीन कवासी लखमा का असली चरित्र सबके सामने आया- धनीराम बारसे

मुद्दा विहीन कवासी लखमा का असली चरित्र सबके सामने आया- धनीराम बारसे

न्यूज़लाइन नेटवर्क, सुकमा ब्यूरो
सुकमा : कांग्रेस से बस्तर लोकसभा के प्रत्याशी एवं कोंटा विधायक कवासी लखमा के चुनाव प्रचार के दौरान पैसा बांटने वाले फोटो पर भाजपा के जिला अध्यक्ष धनीराम बारसे ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कवासी लखमा को घेरते हुए कहां है कि कोंटा विधायक का असली चरित्र सबके सामने आ गया। हमनें तो कई बार कहाँ हैँ की कोंटा के विधायक कवासी लखमा सिर्फ पैसों के बल पर ही चुनाव जीतते हैँ उनके पास कोई भी मुद्दा नहीं होता।कोंटा के पांच बार के विधायक रहते हुए भी उनकी कोई भी उपलब्धि नहीं है। सिर्फ मस्करी बयानबाजी ही कोंटा के विधायक की पहचान है। सुकमा से आबकारी मंत्री एवं लघु उद्योग मंत्री रहते हुए भी कवासी लखमा सुकमा की जनता के लिए कुछ नहीं कर पाए कोई एक लघु उद्योग भी अपने क्षेत्र में स्थापित नहीं कर पाए। क्योंकि उन्हें पता है सिर्फ और सिर्फ पैसे के बल पर वह चुनाव जीतते हैँ।और इस बार तो पैसे के साथ-साथ सरकारी तंत्र का दुरुपयोग करके कवासी लखमा कोंटा के विधायक बने। सुकमा जिला के कई स्थानों में कोंटा विधायक कवासी लखमा का बहुत विरोध हो रहा था इतने विरोध के बावजूद सिर्फ पैसा शराब वह सरकारी तंत्र का दुरुपयोग करके महेज कुछ वोटो से ही चुनाव जीत पाए। लोकसभा के प्रत्याशी बनते ही अब कवासी लखमा का भेद सबके सामने खुला हैँ।इस विधानसभा में क़वासी लखमा ने शराब में भ्रष्टाचार करके कमाया हुआ पैसा एवं शराब बाटकर विधायक तो बन गए परंतु बस्तर संभाग की जनता उनके इस धोखेधड़ी से पूरी तरह से परिचित है। एक अनपढ़ अनाप-शनाप बयान बाजी करके अपना मजाक बनाने वाले नेता को बस्तर की जनता लोकसभा के मंदिर में कभी नहीं भेजेंगी जिससे बस्तर की पवित्र भूमि का अपमान हो। वैसे भी कांग्रेस पार्टी आपसी खींचतान से उलझी हुई है। बस्तर के भूतपूर्व सांसद जो पढ़े लिखे भी थे दीपक बेज उनका टिकट काटकर एक अनपढ़ मंत्री को टिकट देने से कांग्रेस का एक खेमा वैसे भी नाराज है।पहले भी उपचुनाव में कवासी लखमा को मुँह की खानी पड़ी है। वह बस्तर के पूर्व सांसद दिनेश कश्यप से भारी मतों से पराजित हो चुके हैं। अब भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी महेश कश्यप से भारी मतों से पराजित होंगे।कोंटा विधानसभा की जनता भी कवासी लखमा की चाल चरित्र को पूरी तरह से समझ चुकी है। इसलिए सुकमा जिला से भी भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी महेश कश्यप को कम से कम 20000 वोटो से लीड मिलेगी।

Leave a Reply

error: Content is protected !!